सास और दामाद की अनोखी लव स्टोरी

21
सास और दामाद की अनोखी लव स्टोरी


सास और दामाद की अनोखी लव स्टोरी

एमपी के छतरपुर में एक सास को अपने रिश्ते के दामाद से प्यार हो गया। वह पति को छोड़कर दामाद के साथ रहने लगी, लेकिन तीन साल के बाद दामाद उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है। इसके बाद सास ने दामाद का नाम अपने हाथ पर लिखकर जहर खा लिया।

 

हाइलाइट्स

  • सास को रिश्ते के दामाद से हुआ प्यार
  • तीन साल बाद दामाद ने छोड़ा तो खा लिया जहर
  • दामाद का नाम हाथ पर लिख कर खा लिया जहर
  • गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अजब प्रेम की एक गजब कहनी सामने आई है। एक सास को अपने दामाद से प्यार हुआ और उसने पति को छोड़ दिया। सास अपने दो बच्चों को लेकर दामाद के साथ रहने लगी। तीन साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन अब दामाद उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता। इसको लेकर सास और दामाद के बीच विवाद हुआ। इसके बाद सास ने अपने हाथ पर दामाद का नाम लिख कीटनाशक पी लिया।

दामाद से हुआ प्यार

अस्पताल में भर्ती सास ने बताया कि चार साल पहले उसे अपनी बहन के सगे दामाद से प्यार हुआ। दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और सास अपने पति को छोड़कर कर दो बेटों को लेकर दामाद के साथ रहने लगी ।

पति सुंदर नहीं दिखता

सास का कहना है कि उसका पति सुंदर नहीं दिखता है। इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। कीटनाशक खाने के बाद भी वह अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है। सास का कहना है कि उसने दामाद के प्यार के लिए सब कुछ छोड़ दिया है। अब वह उसके बिना नहीं रह सकती है।

कीटनाशक खाने से पहले हाथ पर लिखा नाम

दामाद को लेकर सास की दीवानगी का आलम ऐसा है कि कीटनाशक खाने से पहले उसने उसका नाम अपने हाथ पर लिखा था। अस्पताल में इलाज के दौरान दामाद का नाम उसके हाथ पर लिखा था।

पति बोला, आज भी चाहता हूं पत्नी को

सास के पति का कहना है कि वह आज भी अपनी पत्नी और बच्चों को चाहता है। उसकी इच्छा है कि पत्नी उसके साथ रहे। जिस वक्त सास ने जहर खाया, उस वक्त वहां कोई नहीं था। बड़े बेटे ने उसके पहले पति को फोन लगाया। इसके बाद पति उसे अस्पताल लेकर गया। इलाज के बाद जान बच गई, लेकिन वह अब भी अपने पति के साथ नहीं जाना चाहती है। वह पुलिस की मदद चाहती है ताकि उसका प्रेमी दामाद उसे अपने साथ रख ले।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link