सावधान! कानपुर में तेजी बढ़ रहे डेंगू के मामले, ऐक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 129

124
सावधान! कानपुर में तेजी बढ़ रहे डेंगू के मामले, ऐक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 129

सावधान! कानपुर में तेजी बढ़ रहे डेंगू के मामले, ऐक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 129

कानपुर में सरकारी आकड़ों में भले ही पॉजिटिविटी रेट में कमी आई हो। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं। कानपुर में डेंगू और वायरल फीवर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते रविवार को डेंगू के 25 नए एक्टिव मरीज सामने आए हैं।

 

सांकेतिक तस्वीर
कानपुर: यूपी के कानपुर में डेंगू कहर बनकर टूट रहा है। वायरल फीवर के बीच डेंगू ने स्वास्थ्य महकमें की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। हैलट और उर्सला समेत प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों से भरे पड़े हैं। कानपुर के नए क्षेत्रों में डेंगू अपना ठिकाना बना रहा है। बीते रविवार को डेंगू के 25 नए ऐक्टिव मरीज सामने आए हैं। वहीं सीएमओ का कहना है कि डेंगू के पॉजिटिविटी रेट में मामलू कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट पहले के मुताबिक घटकर 14.97 फीसदी रह गया है।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़े डेंगू के मामले

कानपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर और डेंगू तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल के बालरोग विभाग के सभी बेड फुल हैं। एक बेड में दो बच्चों का उपचार किया जा रहा है। वायरल फीवर की चपेट में बच्चे तेजी से आ रहे हैं। बदलता मौसम बच्चों के लिए घातक साबित हो रहा है। वहीं हैलट और उर्सला में भी वायरल फीवर और डेंगू के पेशेंट आ रहे हैं। ओपीडी में सुबह में से ही बुखार पीड़ित मरीजों की लाइन देखी जा सकती है।

25 नए रोगियों में डेंगू की पुष्टी

रविवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और उर्सला के लैब से आई रिपोर्ट में 25 नए रोगियों में डेंगू की पुष्टी हुई है। जिसमें दो बच्चों में भी शामिल हैं, बच्चों को हैलट के बालरोग विभाग में भर्ती कराया गया है। कानपुर में ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 129 पहुंच गई है। शासन ने पंचायतीराज विभाग और शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि डेंगू की कार्ययोजना पर अमल करें। स्कूलों में बच्चों को डेंगू से बचाव के तौर तरीके बताए जाएं। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में लार्वासाइडल का छिड़काव कराएं।

पॉजिटिविटी रेट में आई कमी: सीएमओ

कानपुर सीएमओ आलोक रंजन का कहना है कि डेंगू और वायरल फीवर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रीय है। सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। डेंगू के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। यह स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्लॉकों में आरोग्य मेला का आयोजन कर रही है। जिसमें 50 मरीजों के सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजे गए हैं।
रिपोर्ट-सुमित शर्मा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News