साले की शादी में डांस के बाद जीजा की मौत: झांसी में अचानक बेचैनी हुई, फिर कुर्सी से गिरे, हार्ट अटैक से मौत की आशंका – Jhansi News

10
साले की शादी में डांस के बाद जीजा की मौत:  झांसी में अचानक बेचैनी हुई, फिर कुर्सी से गिरे, हार्ट अटैक से मौत की आशंका – Jhansi News

साले की शादी में डांस के बाद जीजा की मौत: झांसी में अचानक बेचैनी हुई, फिर कुर्सी से गिरे, हार्ट अटैक से मौत की आशंका – Jhansi News

झांसी में साले की मेहंदी की रस्म में जमकर डांस करने के बाद जीजा की अचानक मौत हो गई। डांस के बाद वे खाना खाकर बैठे थे। अचानक बेचैनी होने लगी और वे कुर्सी से नीचे गिर गए। इसके बाद वे उठ नहीं पाए।

.

हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। जीजा की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया। आज ही साले की बारात जानी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरा मामला गुरसराय के पठा गांव का है।

रेलवे में कार्यरत थे जीजा

मृतक का नाम दीपक मिश्रा (33) था। वह महानगर के शिवाजी नगर के रहने वाले थे। पिता शंकरदयाल मिश्रा के रेलवे से वीआरएस लेने के बाद बेटे दीपक मिश्रा को नौकरी मिली थी। वह झांसी डीआरएफ ऑफिस में काम करता था। मृतक के बहनोई प्रतीक पटेरिया ने बताया कि “दीपक मिश्रा के ससुराल गुरसराय के पठा गांव में है। उनके साले की गुरुवार को शादी है। साले की शादी में शामिल होने के लिए दीपक पत्नी और बच्चों को लेकर 18 फरवरी को पठा गए थे।”

कुर्सी से गिरे और फिर उठ नहीं पाए

बहनोई ने आगे बताया कि “बुधवार रात काे हंसी-खुशी के माहौल में मेहंदी की रस्म चल रही थी। इस दौरान परिवार के लोगों के संग दीपक ने खूब डांस किया। इसके बाद सभी के साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी।

वे शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठ गए और वे अचानक कुर्सी से गिर गए। परिजन आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लेकर भागे। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया।”

इकलौता बेटा था दीपक

दीपक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दीपक अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके दो बेटे 8 साल का वेदांश और 7 साल का ​शिब्बू हैं। पत्नी कुमकुम पति को याद कर बार-बार बेसुध हो जा रही है। दीपक मिश्रा पर अपने बूढ़े माता-पिता के साथ ही पत्नी और दो बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी।

उनकी मौत के बाद से कोहराम मचा हुआ है। परिजन का कहना है कि उनके साले की आज गुरसराय बारात जानी है। जीजा की मौत के बाद अब विवाह की रस्म परिवार के चंद लोगों की मौजूदगी में बेहद सादगी से की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News