सायशा शिंदे Exclusive: मुनव्वर फारूकी ने मुझे 16 साल की टीनएज जैसा फील करवाया, वो स्पेशल है

188
सायशा शिंदे Exclusive: मुनव्वर फारूकी ने मुझे 16 साल की टीनएज जैसा फील करवाया, वो स्पेशल है

सायशा शिंदे Exclusive: मुनव्वर फारूकी ने मुझे 16 साल की टीनएज जैसा फील करवाया, वो स्पेशल है

ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉकअप’ (Lockupp) सायशा शिंदे (Saisha Shinde) आउट हो चुकी हैं। कंगना से तीखी नोकझोंक के बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया। शो से बाहर आने के बाद सायशा शिंदे ने नवभारत टाइम्स के साथ एक्सक्सूलिव बातचीत की। उन्होंने बताया कि शो से आउट होने से लेकर लॉकअप के कंटेस्टेंट मुन्नवर फारुकी (Munawar Faruqui) संग दोस्ती पर रिएक्ट किया। कंगना रनौत से हुई बहस पर सायशा शिंदे ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि कंगना रनौत से उन्होंने बहस की। वह जेल की मालकिन हैं और उन्हें ऐसा बिहेव नहीं करना चाहिए था। हालांकि सायशा ने ये भी माना कि होस्ट कोई भी हो लेकिन उन्हें सामने वाली की रिस्पेक्ट करनी चाहिए।

‘लॉकअप’ में सबसे ज्यादा चर्चा सायशा शिंदे और मुनव्वर फारूकी की बढ़ती नजदिकियों की भी रही है। इसी को लेकर नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में सायशा शिंदे ने कहा कि उनके लिए मुनव्वर स्पेशल हैं। मुनव्वर संग उनकी उनकी नोकझोंक और खट्टी मिट्ठी यादों को वह हमेशा संजो कर रखना चाहती हैं।

जो पहले कभी फील नहीं किया वो अब किया
सायशा शिंदे ने मुनव्वर फारूकी संग दोस्ती (Saisha Shinde on Munawar Faruqui) पर कहा कि ‘मैं ये कहना चाहती हूं कि करीब डेढ़ साल पहले मैं ट्रांसवुमन बनी हूं। मेरे साथ काफी कुछ नया और अलग है। जो चीजें लड़कियां 16 साल की टीनएज में महसूस करती हैं वो सब मैं उस दौरान फील नहीं कर पाई। दोस्ती में छोटी-छोटी छेड़खानी और खट्टी-मिट्ठी नोकझोंक का मैंने कभी अनुभव नहीं किया। लेकिन ये सब मैंने मुन्ना (मुनव्वर फारूकी) के जरिए एक्सपीरियंस किया। जैसे वह मुझे मनाते था, छेड़ता था और बातें करता था। ये सब फील करवाने के लिए वह मेरे लिए वह बेहद खास थे और हमेशा रहेंगे।’

मुन्ना मेरे लिए स्पेशल है

सायशा शिंदे आगे कहा कि मुनव्वर हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेंगे। मुझे शो में पता चला कि वह मेरे घर के पास रहता है। तो ये साफ है कि मैं उनसे शो के बाद भी मिलूंगी और दोस्ती जारी रहेगी। वह अच्छे इंसान हैं और भला सोचते हैं। शो के आने के बाद मैं मुन्ना के साथ काम भी जरूर करूंगी। मुनव्वर के अलावा अंजली और करणवीर जैसे अच्छे दोस्त हैं जिनसे आगे दोस्ती आगे जारी रहेगी।

सायशा शिंदे Exclusive: मुझे कंगना रनौत के टोन से प्रॉब्लम है, मैंने भी 17 साल स्टार्स संग काम किया, मेरी भी इज्जत हैExclusive: ‘लॉकअप’ के बाहर सायशा शिंदे ने सुनाया दिल का हाल, सलमान के साथ करना चाहती हैं आइटम नंबर
खुद के लॉकअप में इन्हें बंद करना चाहती हैं सायशा शिंदे
सायशा शिंदे ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले लॉकअप में कुछ कंटेस्टेंट को कैद करने का तो वह बिग बॉस फेम निशांत भट्ट, हिना खान, शहनाज गिल, गौहर खान और 6 से 7 एलजीबीटीक्यू के कंटेस्टेंट हो ताकि वह अपना प्रतिनिधित्व कर सके।



Source link