सायशा शिंदे ने Lock Upp खत्‍म होते ही बदला ट्रैक, कहा- पायल रोहतगी शो जीते, ऐसा मैं नहीं चाहती थी

163
सायशा शिंदे ने Lock Upp खत्‍म होते ही बदला ट्रैक, कहा- पायल रोहतगी शो जीते, ऐसा मैं नहीं चाहती थी


सायशा शिंदे ने Lock Upp खत्‍म होते ही बदला ट्रैक, कहा- पायल रोहतगी शो जीते, ऐसा मैं नहीं चाहती थी

फेमस फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) से टीवी में डेब्यू किया था। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह शो तो जीत जाएंगी लेकिन फिनाले से एक दिन पहले ही एविक्ट हो जाने से उनके सपने पर पानी फिर गया। हालांकि वह जितने भी दिन लॉक अप में रहीं, उनकी जर्नी यादगार रही। उनकी दोस्ती, प्यार, कंटेस्टेंट्स से लड़ाई और जजमेंट डेज पर शॉकिंग सीक्रेट्स सब दर्शकों ने देखे और सुने। अब उन्होंने लॉक अप की सक्सेस पार्टी के बाद दिए एक इंटरव्यू में सब पर बात की है। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से अपने रिश्तों के बारे में फैंस को बताया। साथ ही पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के बारे में भी काफी कुछ बोल गईं, जिसकी उम्मीद लोगों को नहीं थी। क्योंकि इनका लॉक अप में रिश्ता एवरेज ही रहा। न ज्यादा प्यारा मिला और न भयंकर लड़ाई। हल्की फुल्की बहसबाजी जरूर नजर आई। खैर अब जो कहा है, वह थोड़ा हैरान करने वाला है।

मुनव्वर फारूकी के पहले विनर बनने पर सायशा ने कहा कि वह डिजर्विंग थे। वह कहती हैं, ‘मुनव्वर एक स्पेशल इंसान हैं। ये शो उसके ही नसीब में लिखा था। मैं चाहती थी कि वो ही जीते और जब वो शो जीता तो मुझे लगा कि मैं भी जीत गई।’ वहीं पायल रोहतगी के बारे में भी सायशा ने अपने मन की बात बताई। बता दें कि पायल शो में रनरअप रही थीं। सायशा बताती हैं, ‘पायल में भी सारी क्वालिटीज हैं जिसके चलते वो विनर बन सकती थी। लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि वो शो जीते। इस शो का विनर जो है वो एक इंसपिरेशन होना चाहिए। उसको एक एग्जाम्पल सेट करना चाहिए। जिस तरह से पायल ने अपना गेम खेला, मुझे नहीं लगा कि वो इनस्पायरिंग है। क्योंकि अगर 20 कंटेस्टेंट्स में से अगर एक भी आपका दोस्त नहीं है तो वो बताता है कि आप कैसे हो।’

‘कहना वो डोंगरीवाला आग लेकर आया था’, Munawar Faruqui की ये धुआंधार विनिंग स्पीच दिल में घर कर जाएगी
Lock Upp: अपनी चिंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहीं Azma Fallah, इस बात पर उड़ा डाले योगा मैट के चिथड़े
अगर ये शो जीतते तो सायशा को होती खुशी
सायशा ने आगे कहा कि उन्हें पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा, मुनव्वर फारूकी के शो जीतने पर खुशी होती क्योंकि ये सब उनके दोस्त हैं। इतना ही नहीं अगर अजमा फल्लाह भी शो का टाइटल अपने नाम कर लेतीं, तब भी सायशा को अच्छा महसूस होता।

Lock Upp Finale से ठीक एक दिन पहले आउट हुईं Saisha Shinde, गले लगाकर Munawar Faruqui बोले- आई लव यू
Saisha Shinde के थे एक कपल के साथ शारीरिक संबंध, Lock Upp में किया सनसनीखेज खुलासा
मुनव्वर फारूकी से ऐसे थे सायशा शिंदे के रिश्ते
सायशा ने आगे अपने मुनव्वर के रिश्तों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि लॉक अप में उनके और स्टैंडअप कमीडियन के बीच जो भी हुआ, वह पहले से प्लान्ड नहीं था। जो हुआ वह एक्शन का रिएक्शन था। मुनव्वर ने उनको अच्छा फील करवाया। बता दें कि इन दोनों का फ्लर्ट वाला रिलेशन लॉक अप में बखूबी देखने को मिला है। इन्होंने अच्छा बॉन्ड शेयर किया है। हालांकि दोनों ही इस रिश्ते पर चुप ही रहे। और एक-दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया है। लेकिन दर्शकों को उससे कहीं ज्यादा देखने को मिला।



Source link