सामने आया धरने पर बैठी शालिनी का पति प्रणव: कहा- पत्नी से मुझे जान का खतरा है, वह मुझे मरवा कर नीले ड्रम में भरवा सकती है – Muzaffarnagar News h3>
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर की एटूजेड कॉलोनी में पत्नी ससुराल के बाहर धरना दे रही थी। वहीं आज पति प्रणव सिंघल ने सामने आए हैं। घर के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठी बीवी शालिनी को लेकर पति प्रणव ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान प्रणव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा- पत्नी से शालिनी से मुझे जान का खतरा है। वह मुझे मरवा कर नीले ड्रम में भरवा सकती है। मुझे बचाया जाए।
नीले ड्रम का जताया खौफ शहर के एक रेस्तरां में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रणव ने अपने पिता वीरेंद्र और मां के साथ मिलकर शालिनी के खिलाफ सनसनीखेज दावे किए। प्रणव ने कहा कि “मुझे अपनी पत्नी शालिनी से जान का खतरा है। कहीं नीले ड्रम जैसी घटना मेरे साथ ना हो जाए, मुझे बचाया जाए।“
शहर के एक रेस्तरां में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रणव ने अपने पिता वीरेंद्र और मां के साथ मिलकर शालिनी के खिलाफ कई खुलासे किए।
अभद्र व्यवहार का आरोप प्रणव ने आगे बताया कि शादी के बाद हनीमून ट्रिप के दौरान शालिनी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया था और धमकियां दी थीं। इस वजह से उन्हें अपनी ट्रिप बीच में ही रद्द कर वापस लौटना पड़ा। शालिनी ने बार-बार खुद को वकील बताते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और “ठिकाने लगाने“ की धमकी दी। उसके मुताबिक, शालिनी ने दावा किया था कि वो अधिवक्ता हैं और अपने मामले की पैरवी खुद कर लेंगी।
हनीमून वीडियो पर खुलासा इस विवाद में एक वीडियो भी सुर्खियों में है, जिसमें शालिनी शराब पीते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर शालिनी पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन प्रणव ने स्वीकार किया कि हनीमून ट्रिप के दौरान दोनों ने मिलकर शराब पी थी। उन्होंने कहा कि ये वीडियो शालिनी के कहने पर स्नैप चैट के जरिए उन्होंने ही शूट किया था। हालांकि, प्रणव ने जोड़ा कि इसके बाद शालिनी का व्यवहार उनके प्रति आक्रामक हो गया था।
प्रणव ने कहा- किसी भी कीमत पर शालिनी को स्वीकार नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रणव और उनके परिवार ने शालिनी पर कई आरोप लगाए, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों के बीच विवाद की जड़ क्या है? प्रणव ने शालिनी के व्यवहार पर नाराजगी जताई, लेकिन ठोस कारणों का जिक्र नहीं किया। फिर भी, प्रणव और उनके परिवार ने साफ कर दिया कि वे किसी भी कीमत पर शालिनी को स्वीकार नहीं करेंगे।
शालिनी का धरना जारी दूसरी ओर, शालिनी अपने पति के घर के बाहर धरने पर डटी हुई हैं। उनका कहना है कि वह अपने हक के लिए लड़ रही हैं। प्रणव के इन आरोपों के बाद यह मामला और जटिल हो गया है। यह विवाद अब केवल परिवार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि एक तरफ प्रणव प्रेस कांफ्रेस कर अपना पक्ष रख रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ धरने पर पंचायत की तैयारी शुरू हो रही थी।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर की एटूजेड कॉलोनी में पत्नी ससुराल के बाहर धरना दे रही थी। वहीं आज पति प्रणव सिंघल ने सामने आए हैं। घर के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठी बीवी शालिनी को लेकर पति प्रणव ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान प्रणव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा- पत्नी से शालिनी से मुझे जान का खतरा है। वह मुझे मरवा कर नीले ड्रम में भरवा सकती है। मुझे बचाया जाए।
नीले ड्रम का जताया खौफ शहर के एक रेस्तरां में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रणव ने अपने पिता वीरेंद्र और मां के साथ मिलकर शालिनी के खिलाफ सनसनीखेज दावे किए। प्रणव ने कहा कि “मुझे अपनी पत्नी शालिनी से जान का खतरा है। कहीं नीले ड्रम जैसी घटना मेरे साथ ना हो जाए, मुझे बचाया जाए।“
शहर के एक रेस्तरां में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रणव ने अपने पिता वीरेंद्र और मां के साथ मिलकर शालिनी के खिलाफ कई खुलासे किए।
अभद्र व्यवहार का आरोप प्रणव ने आगे बताया कि शादी के बाद हनीमून ट्रिप के दौरान शालिनी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया था और धमकियां दी थीं। इस वजह से उन्हें अपनी ट्रिप बीच में ही रद्द कर वापस लौटना पड़ा। शालिनी ने बार-बार खुद को वकील बताते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और “ठिकाने लगाने“ की धमकी दी। उसके मुताबिक, शालिनी ने दावा किया था कि वो अधिवक्ता हैं और अपने मामले की पैरवी खुद कर लेंगी।
हनीमून वीडियो पर खुलासा इस विवाद में एक वीडियो भी सुर्खियों में है, जिसमें शालिनी शराब पीते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर शालिनी पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन प्रणव ने स्वीकार किया कि हनीमून ट्रिप के दौरान दोनों ने मिलकर शराब पी थी। उन्होंने कहा कि ये वीडियो शालिनी के कहने पर स्नैप चैट के जरिए उन्होंने ही शूट किया था। हालांकि, प्रणव ने जोड़ा कि इसके बाद शालिनी का व्यवहार उनके प्रति आक्रामक हो गया था।
प्रणव ने कहा- किसी भी कीमत पर शालिनी को स्वीकार नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रणव और उनके परिवार ने शालिनी पर कई आरोप लगाए, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों के बीच विवाद की जड़ क्या है? प्रणव ने शालिनी के व्यवहार पर नाराजगी जताई, लेकिन ठोस कारणों का जिक्र नहीं किया। फिर भी, प्रणव और उनके परिवार ने साफ कर दिया कि वे किसी भी कीमत पर शालिनी को स्वीकार नहीं करेंगे।
शालिनी का धरना जारी दूसरी ओर, शालिनी अपने पति के घर के बाहर धरने पर डटी हुई हैं। उनका कहना है कि वह अपने हक के लिए लड़ रही हैं। प्रणव के इन आरोपों के बाद यह मामला और जटिल हो गया है। यह विवाद अब केवल परिवार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि एक तरफ प्रणव प्रेस कांफ्रेस कर अपना पक्ष रख रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ धरने पर पंचायत की तैयारी शुरू हो रही थी।