सात महीने में ही बंद हो रहा ये टीवी सीरियल, जानिए कब है शूटिंग का लास्ट दिन h3>
नई दिल्ली: टीवी जगत में हर साल कई शोज दस्तक देते हैं. कुछ हिट होते हैं तो कुछ फ्लॉप. कई शोज चंद महीनों में ही कामयाबी की बुलंदियों को छू लेते हैं और बदस्तूर आगे बढ़ते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो बहुत जल्दी अंधेरों में गुम हो जाते हैं और ऐसा ही एक सीरियल रहा ‘रिश्तों का मांझा’ (Rishton Ka Manjha) जिसका सिर्फ सात महीने में ही पैकअप होने वाला है. जी हां, सिर्फ सात महीने में. यह खबर जान इस शो के फैंस को झटका लग सकता है.
क्या है टीवी शो की कहानी
‘रिश्तों का मांझा’ (Rishton Ka Manjha) टीवी सीरियल के फैंस के लिए बुरी खबर है. पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ ये टेलीविजन शो करीब सात महीने बाद ऑफ एयर हो रहा है. यह बांग्ला शो दीप ज्वेले जय का रीमेक है, जिसमें आंचल गोस्वामी और कृषाल आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ‘रिश्तों का मांझा’ सीरियल की कल शूटिंग का आखिरी दिन है और इस खबर की पुष्टि शो की एक्ट्रेस ने की है. ‘रिश्तों का मांझा’ टीवी शो कोलकाता के दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमता है. लड़की बैडमिंटन से अपना करियर बनाना चाहती है. वह कहानी के हीरो से मिलती है, जो उसके सपनों में उसका साथ देता है. शो की शूटिंग कोलकाता में हुई है.
200 एपिसोड के बाद खत्म होगा सीरियल
एक्ट्रेस आंचल गोस्वामी ने बताया, ‘200 एपिसोड के एक शानदार रन के बाद, हमारा शो ‘रिश्तों का मांझा’ (Rishton Ka Manjha) अपने तार्किक अंत पर आ रहा है. मैं वास्तव में इस तरह के शानदार शो से जुड़कर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं. मुझे यह बताना होगा कि हमें अपने दर्शकों से जो प्यार और स्नेह मिला है, वह वास्तव में जबरदस्त था और मुझे उम्मीद है कि आने वाले में हम उनका मनोरंजन करते रहेंगे.’ रिश्तों का मांझा शो की एक्ट्रेस आंचल गोस्वामी अब एक छोटा सा ब्रेक लेने की योजना बना रही हैं. वह कहती हैं कि मैं एक छोटा ब्रेक लूंगी और पोस्ट ब्रेक मेरे अगले प्रोजेक्ट का फैसला करूंगी.
एक्ट्रेस का था एक्टिंग डेब्यू
आपको बताते चलें यह कृषाल का हिंदी टीवी डेब्यू है. पिछले दिनों हमारे साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके माता-पिता को इस बात पर गर्व है कि वह आज क्या कर रहे हैं. ‘वर्षों पहले, मैं हिंदी प्रोजेक्ट में काम करने के सपने के साथ मुंबई गया था. मैंने मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और टॉप 8 में भी पहुंचा. मैंने एक मॉडल के रूप में भी काम किया. लेकिन मैं घर से बाहर निकलने के बाद वापस कोलकाता आ गया. मैं अपने माता-पिता के साथ शहर में रहना चाहता था. कोलकाता वापस आने के ठीक बाद, मुझे रानू पेलो लॉटरी का ऑफर मिला. फिर मैं केकेबीटी में व्यस्त हो गया. लेकिन मैंने हमेशा एक हिंदी प्रोजेक्ट पर काम करने के सपने को जिंदा रखा. अंत में, मेरा सपना सच हो गया है.’
यह भी पढ़ें- अवॉर्ड शो में शिरकत करने के बदले अनन्या ने की ये डिमांड, सलमान बोले- ‘बाप पर गई है’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंNews4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
नई दिल्ली: टीवी जगत में हर साल कई शोज दस्तक देते हैं. कुछ हिट होते हैं तो कुछ फ्लॉप. कई शोज चंद महीनों में ही कामयाबी की बुलंदियों को छू लेते हैं और बदस्तूर आगे बढ़ते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो बहुत जल्दी अंधेरों में गुम हो जाते हैं और ऐसा ही एक सीरियल रहा ‘रिश्तों का मांझा’ (Rishton Ka Manjha) जिसका सिर्फ सात महीने में ही पैकअप होने वाला है. जी हां, सिर्फ सात महीने में. यह खबर जान इस शो के फैंस को झटका लग सकता है.
क्या है टीवी शो की कहानी
‘रिश्तों का मांझा’ (Rishton Ka Manjha) टीवी सीरियल के फैंस के लिए बुरी खबर है. पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ ये टेलीविजन शो करीब सात महीने बाद ऑफ एयर हो रहा है. यह बांग्ला शो दीप ज्वेले जय का रीमेक है, जिसमें आंचल गोस्वामी और कृषाल आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. ‘रिश्तों का मांझा’ सीरियल की कल शूटिंग का आखिरी दिन है और इस खबर की पुष्टि शो की एक्ट्रेस ने की है. ‘रिश्तों का मांझा’ टीवी शो कोलकाता के दो युवाओं के इर्द-गिर्द घूमता है. लड़की बैडमिंटन से अपना करियर बनाना चाहती है. वह कहानी के हीरो से मिलती है, जो उसके सपनों में उसका साथ देता है. शो की शूटिंग कोलकाता में हुई है.
200 एपिसोड के बाद खत्म होगा सीरियल
एक्ट्रेस आंचल गोस्वामी ने बताया, ‘200 एपिसोड के एक शानदार रन के बाद, हमारा शो ‘रिश्तों का मांझा’ (Rishton Ka Manjha) अपने तार्किक अंत पर आ रहा है. मैं वास्तव में इस तरह के शानदार शो से जुड़कर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं. मुझे यह बताना होगा कि हमें अपने दर्शकों से जो प्यार और स्नेह मिला है, वह वास्तव में जबरदस्त था और मुझे उम्मीद है कि आने वाले में हम उनका मनोरंजन करते रहेंगे.’ रिश्तों का मांझा शो की एक्ट्रेस आंचल गोस्वामी अब एक छोटा सा ब्रेक लेने की योजना बना रही हैं. वह कहती हैं कि मैं एक छोटा ब्रेक लूंगी और पोस्ट ब्रेक मेरे अगले प्रोजेक्ट का फैसला करूंगी.
एक्ट्रेस का था एक्टिंग डेब्यू
आपको बताते चलें यह कृषाल का हिंदी टीवी डेब्यू है. पिछले दिनों हमारे साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके माता-पिता को इस बात पर गर्व है कि वह आज क्या कर रहे हैं. ‘वर्षों पहले, मैं हिंदी प्रोजेक्ट में काम करने के सपने के साथ मुंबई गया था. मैंने मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और टॉप 8 में भी पहुंचा. मैंने एक मॉडल के रूप में भी काम किया. लेकिन मैं घर से बाहर निकलने के बाद वापस कोलकाता आ गया. मैं अपने माता-पिता के साथ शहर में रहना चाहता था. कोलकाता वापस आने के ठीक बाद, मुझे रानू पेलो लॉटरी का ऑफर मिला. फिर मैं केकेबीटी में व्यस्त हो गया. लेकिन मैंने हमेशा एक हिंदी प्रोजेक्ट पर काम करने के सपने को जिंदा रखा. अंत में, मेरा सपना सच हो गया है.’
यह भी पढ़ें- अवॉर्ड शो में शिरकत करने के बदले अनन्या ने की ये डिमांड, सलमान बोले- ‘बाप पर गई है’
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंNews4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें