सात बार ऑस्‍कर जीत चुकी कंपनी तैयार करेगी ‘रामायण’ के VFX, धमाल मचाने वाले हैं नितेश तिवारी

7
सात बार ऑस्‍कर जीत चुकी कंपनी तैयार करेगी ‘रामायण’ के VFX, धमाल मचाने वाले हैं नितेश तिवारी

सात बार ऑस्‍कर जीत चुकी कंपनी तैयार करेगी ‘रामायण’ के VFX, धमाल मचाने वाले हैं नितेश तिवारी

जब से नितेश तिवारी ने महाकाव्‍य ‘रामायण’ पर फिल्‍म बनाने की घोषणा की है, इसको लेकर तमाम तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। पहले यह खबर आई कि रणबीर कपूर फिल्‍म में भगवान का राम का किरदार निभाएंगे और आलिया भट्ट सीता बनेंगी। इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि ‘केजीएफ’ फेम यश फिल्‍म में रावण की भूमिका में दिखेंगे। लेकिन फिर यह भी कहा गया कि यश ने इस रोल को करने से इनकार कर दिया है। ऋतिक रोशन को कास्‍ट किए जाने की भी चर्चा शुरू हुई। हालांकि, इसमें से कोई भी जानकारी मेकर्स की तरफ से आध‍िकारिक नहीं है। लेकिन अब इस फिल्‍म से जुड़ी एक ऐसी पुख्‍ता खबर आई है, जिसे सुनकर बांछे ख‍िल उठेंगी। खबर ये है कि नितेश तिवारी के ‘रामायण’ में VFX पर खास जोर दिया जा रहा है और इसके लिए 7 बार ऑस्‍कर जीत चुकी कंपनी ‘डबल निगेटिव’ (DNEG) को चुना गया है। नमित मल्‍होत्रा की इसी कंपनी ने ‘ड्यून’, ‘इंटरस्‍टेलर’ और यहां तक कि ‘ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट-1 श‍िवा’ का भी VFX डिजाइन किया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, Namit Malhotra की कंपनी ने ‘Ramayana’ के VFX पर काम शुरू करने की योजना बना ली है। फिल्‍म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, जिसमें कुछ हाई ऑक्टेन विज़ुअल्स होंगे। कुछ ऐसे, जो बड़े पर्दे पर इससे पहले कभी नहीं देखे गए हैं। इसके लिए अत्याधुनिक उपकरणों, तकनीकों और इफेक्ट्स का इस्‍तेमाल किया जाएगा। दुनियाभर के काबिल VFX पेशेवरों की सबसे बड़ी टीम इस शानदार काम को अंजाम देगी। नितेश तिवारी अपनी इस फिल्‍म को लेकर पूरे जुनून से काम कर रहे हैं।’

ब्रह्मास्‍त्र मूवी

‘रामायण’ के लिए तैयार किए जाएंगे विशाल सेट्स

मेकर्स का प्‍लान है कि ‘रामायण’ के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। इसके लिए बड़ी स्‍टार कास्‍ट से लेकर, मेगा सेट्स का निर्माण किया जाएगा। नितेश तिवारी और नमित मल्‍होत्रा इस बात पर खास जोर दे रहे हैं कि महाकाव्‍य की तरह ही इस फिल्‍म का कैनवस भी बहुत बड़ा हो। नमित मल्‍होत्रा इससे पहले बॉलीवुड के लिए अयान मुखर्जी की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के लिए VFX डिजाइन कर चुके हैं।

dune

ड्यून मूवी

इन 7 फ‍िल्‍मों के लिए नमित की कंपनी को म‍िला OSCARS

नम‍ित मल्‍होत्रा की कंपनी ‘डबल निगेटिव’ हॉलीवुड फिल्‍म ‘ड्यून’, ‘टेनेट’, ‘इंस्‍पेशन’, ‘इंटरस्‍टेलर’, ‘एक्‍स मशीना’, ‘ब्‍लेड रनर 2049’ और ‘फर्स्‍ट मैन’ के लिए 7 बार VFX डिजाइन का ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुकी है।

Yash As Ravana: ‘रामायण’ में रावण बनने से यश ने किया इनकार, रणबीर-आलिया बन सकते हैं श्री राम और मां सीता

Ramayana Movie: प्रभास-कृति के बाद अब आलिया-रणबीर बनेंगे राम-सीता?

Alia Bhatt Ramayan: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में आलिया और रणबीर बनेंगे राम-सीता, रावण के रोल में दिखेंगे यश!

साल 2023 के अंत में शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग

मेकर्स का कहना है कि वह ‘रामायण’ की कास्‍ट को लेकर जल्‍द ही आध‍िकारिक घोषणा करेंगे। इससे पहले जो भी चर्चाएं चल रही हैं, वह सिर्फ संभावनाएं हैं। लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्‍म बहुत ही ग्रैंड लेवल पर मेगा स्‍टारकास्‍ट के साथ तैयार होगी। फिल्म शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।