साढ़े चार महीने के ऊपरी स्तर पर सेंसेक्स: 900 अंक चढ़कर 81,100 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 200 अंक चढ़ा; ऑटो-बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी h3>
मुंबई14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 900 चढ़कर 81,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है। ये साढ़े चार महीने का ऊपरी स्तर है। इससे पहले 16 दिसंबर 2024 को सेंसेक्स 81,748 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 24,550 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 6.22% ऊपर है। वहीं, मारुति के शेयर में 3.55%, जोमैटो में 2.39%, टाटा मोटर्स 2.38%, टाटा स्टील में 2.11% और इंडसइंड बैंक में 2.04% की तेजी है। नेस्ले, बजाज फिनसर्व और HUL में मामूली गिरावट है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी है। NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी है। मेटल में 1.35%, ऑयल एंड गैस में 1.30%, ऑटो में 1.26%, IT में 1.24% और सरकारी बैंकिंग इंडेक्स में 1% की तेजी है।
बाजार में तेजी के कारण
- पहलगाम हमले पर अमेरिका का बयान: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा ‘हमारी उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का ऐसा जवाब दे जो किसी बड़े क्षेत्रीय टकराव की वजह न बने। उम्मीद है कि अगर पाकिस्तान किसी भी तरह से जिम्मेदार है, तो वह भारत के साथ मिलकर उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जो कभी-कभी उनकी जमीन से ऑपरेट करते हैं।’
- ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट: वैश्विक स्तर पर बाजारों में सुधार, खासकर अमेरिकी बाजारों में स्थिरता, ने भारतीय शेयर बाजार को समर्थन दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित रीसिप्रोकल टैरिफ के दायरे को सीमित करने और कई सेक्टरों/देशों को छूट देने की खबर ने वैश्विक बाजारों में राहत दी, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
- FPI की शॉर्ट कवरिंग और खरीदारी: विदेशी निवेशकों ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में शॉर्ट कवरिंग की है, जिसके कारण बाजार में तेजी देखी गई। दिसंबर और सितंबर 2024 के बाद पहली बार FPI का नेट कैश फ्लो पॉजिटिव हुआ, इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
- घरेलू निवेशकों की सक्रियता: डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) और इंडिविजुअल निवेशकों ने बाजार में खरीदारी बढ़ाई। अप्रैल 2025 में विदेशी निवेशकों ने 2,735.02 करोड़ रुपए के नेट शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 28,228.45 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इससे बाजार को लगातार सपोर्ट मिलता रहा है।
- सेक्टोरल प्रदर्शन: कुछ प्रमुख सेक्टर्स जैसे आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, FMCG, और प्राइवेट बैंकिंग में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला है। उदाहरण के लिए, सन फार्मा, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में उछाल देखा गया, जिसने सेंसेक्स और निफ्टी को बढ़ाने में मदद की।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 253 अंक (0.69%) चढ़कर 36,706 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में भी 4 अंक (0.19%) की तेजी है, ये 2,562 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 235 अंक (1.06%) चढ़कर 22,354 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1 से 5 मई तक लेबर-डे के चलते बंद है।
- 1 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 84 अंक (0.21%) चढ़कर 40,753 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 264 अंक (1.52%) की तेजी रही जबकि, S&P 500 इंडेक्स 35 अंक (0.63%) चढ़कर बंद हुआ।
- भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। इन्होंने 30 अप्रैल (आज से पहले वाले कारोबारी दिन) को 50.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों ने भी 1,792.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
कल इन कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, आज इनके शेयरों की चाल भी देख लें…
- अडाणी एंटरप्राइजेज- अडाणी ग्रुप की पेरेंट कंपनी का शेयर आज 1.25% ऊपर 2,330 पर करोबार कर रहा है। FY2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 753% बढ़कर 3845 करोड़ रुपए रहा। टोटल इनकम सालाना आधार पर 7% कम होकर 27,602 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने ₹1.30 डिविडेंड का ऐलान किया है। रिजल्ट डिटेल में पढ़ें…
- अडाणी पोर्ट्स- कंपनी के शेयर में आज 5% से ज्यादा की तेज है। ये 63 रुपए चढ़कर 1279 रुपए पर कारोबार कर रहा है। FY2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 48% बढ़कर ₹3014 करोड़ रहा। टोटल इनकम 22% बढ़कर 8,770 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 7 रुपए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। रिजल्ट डिटेल में पढ़ें…
- फेडरल बैंक- बैंक के शेयर में 2.83% की गिरावट है, ये 191 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। FY2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़कर 1030 करोड़ रुपए रहा। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 9% बढ़कर 4,052 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए प्रति शेयर ₹1.20 डिविडेंड का ऐलान किया है। रिजल्ट डिटेल में पढ़ें…
- जोमैटो- चौथी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में 1.22% की तेजी है, ये 235 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। Q4FY2025 में फूड डिलीवरी कंपनी का मुनाफा ₹39 करोड़ ही रहा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 78% की कमी आई है। कमाई 63% बढ़कर ₹6,201 करोड़ रही। हालांकि, शेयर ने एक साल में 20% का रिटर्न दिया है। रिजल्ट डिटेल में पढ़ें…
बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले के कारोबारी दिन यानी बुधवार, 30 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 2 अंक की गिरावट रही, ये 24,334 बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही। आज फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5% से ज्यादा गिरे हैं।
खबरें और भी हैं…
BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News
मुंबई14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 900 चढ़कर 81,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है। ये साढ़े चार महीने का ऊपरी स्तर है। इससे पहले 16 दिसंबर 2024 को सेंसेक्स 81,748 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 24,550 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 6.22% ऊपर है। वहीं, मारुति के शेयर में 3.55%, जोमैटो में 2.39%, टाटा मोटर्स 2.38%, टाटा स्टील में 2.11% और इंडसइंड बैंक में 2.04% की तेजी है। नेस्ले, बजाज फिनसर्व और HUL में मामूली गिरावट है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी है। NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी है। मेटल में 1.35%, ऑयल एंड गैस में 1.30%, ऑटो में 1.26%, IT में 1.24% और सरकारी बैंकिंग इंडेक्स में 1% की तेजी है।
बाजार में तेजी के कारण
- पहलगाम हमले पर अमेरिका का बयान: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा ‘हमारी उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का ऐसा जवाब दे जो किसी बड़े क्षेत्रीय टकराव की वजह न बने। उम्मीद है कि अगर पाकिस्तान किसी भी तरह से जिम्मेदार है, तो वह भारत के साथ मिलकर उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जो कभी-कभी उनकी जमीन से ऑपरेट करते हैं।’
- ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट: वैश्विक स्तर पर बाजारों में सुधार, खासकर अमेरिकी बाजारों में स्थिरता, ने भारतीय शेयर बाजार को समर्थन दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित रीसिप्रोकल टैरिफ के दायरे को सीमित करने और कई सेक्टरों/देशों को छूट देने की खबर ने वैश्विक बाजारों में राहत दी, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
- FPI की शॉर्ट कवरिंग और खरीदारी: विदेशी निवेशकों ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में शॉर्ट कवरिंग की है, जिसके कारण बाजार में तेजी देखी गई। दिसंबर और सितंबर 2024 के बाद पहली बार FPI का नेट कैश फ्लो पॉजिटिव हुआ, इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
- घरेलू निवेशकों की सक्रियता: डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) और इंडिविजुअल निवेशकों ने बाजार में खरीदारी बढ़ाई। अप्रैल 2025 में विदेशी निवेशकों ने 2,735.02 करोड़ रुपए के नेट शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 28,228.45 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इससे बाजार को लगातार सपोर्ट मिलता रहा है।
- सेक्टोरल प्रदर्शन: कुछ प्रमुख सेक्टर्स जैसे आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, FMCG, और प्राइवेट बैंकिंग में मजबूती से बाजार को सपोर्ट मिला है। उदाहरण के लिए, सन फार्मा, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में उछाल देखा गया, जिसने सेंसेक्स और निफ्टी को बढ़ाने में मदद की।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 253 अंक (0.69%) चढ़कर 36,706 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में भी 4 अंक (0.19%) की तेजी है, ये 2,562 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 235 अंक (1.06%) चढ़कर 22,354 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1 से 5 मई तक लेबर-डे के चलते बंद है।
- 1 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 84 अंक (0.21%) चढ़कर 40,753 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 264 अंक (1.52%) की तेजी रही जबकि, S&P 500 इंडेक्स 35 अंक (0.63%) चढ़कर बंद हुआ।
- भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। इन्होंने 30 अप्रैल (आज से पहले वाले कारोबारी दिन) को 50.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों ने भी 1,792.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
कल इन कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, आज इनके शेयरों की चाल भी देख लें…
- अडाणी एंटरप्राइजेज- अडाणी ग्रुप की पेरेंट कंपनी का शेयर आज 1.25% ऊपर 2,330 पर करोबार कर रहा है। FY2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 753% बढ़कर 3845 करोड़ रुपए रहा। टोटल इनकम सालाना आधार पर 7% कम होकर 27,602 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने ₹1.30 डिविडेंड का ऐलान किया है। रिजल्ट डिटेल में पढ़ें…
- अडाणी पोर्ट्स- कंपनी के शेयर में आज 5% से ज्यादा की तेज है। ये 63 रुपए चढ़कर 1279 रुपए पर कारोबार कर रहा है। FY2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 48% बढ़कर ₹3014 करोड़ रहा। टोटल इनकम 22% बढ़कर 8,770 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 7 रुपए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। रिजल्ट डिटेल में पढ़ें…
- फेडरल बैंक- बैंक के शेयर में 2.83% की गिरावट है, ये 191 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। FY2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा 14% बढ़कर 1030 करोड़ रुपए रहा। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 9% बढ़कर 4,052 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए प्रति शेयर ₹1.20 डिविडेंड का ऐलान किया है। रिजल्ट डिटेल में पढ़ें…
- जोमैटो- चौथी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में 1.22% की तेजी है, ये 235 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। Q4FY2025 में फूड डिलीवरी कंपनी का मुनाफा ₹39 करोड़ ही रहा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 78% की कमी आई है। कमाई 63% बढ़कर ₹6,201 करोड़ रही। हालांकि, शेयर ने एक साल में 20% का रिटर्न दिया है। रिजल्ट डिटेल में पढ़ें…
बुधवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले के कारोबारी दिन यानी बुधवार, 30 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 2 अंक की गिरावट रही, ये 24,334 बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही। आज फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5% से ज्यादा गिरे हैं।
News