सागर राना मर्डर केस : CCTV फुटेज सामने आई, तो क्या हरिद्वार के आश्रम में छिपा हुआ है सुशील पहलवान h3>
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या में फरार एक लाख के इनामी सुशील पहलवान की पहली तस्वीर सामने आई है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि वह मेरठ से होकर भागा है और हरिद्वार के आश्रम में छिपा हुआ है। मेरठ एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुट गई है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर छह मई की रात करीब एक बजे वह कार में हरिद्वार की तरफ जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। बाकायदा इसमें कार का नंबर आ गया है। कार को एक अन्य व्यक्ति ड्राइव कर रहा है, जबकि सुशील आगे वाली सीट पर बैठा नजर आ रहा है। पुलिस को शक है कि ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने ही सुशील को छिपाने में मदद की है।
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह कार मेरठ से हरिद्वार तक ट्रेस की गई है। रुड़की से आगे पतंजलि पीठ के आसपास तक कार सीसी कैमरे में देखी गई है। पुलिस को शक है कि सुशील पहलवान हरिद्वार के किसी आश्रम में छिपा बैठा है। हालांकि छह मई की यह तस्वीरें 20 मई को सामने आई हैं, इसलिए पुख्ता तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि सुशील की ताजा लोकेशन कहां हो सकती है।
This picture of wrestler Sushil Kumar in car with a man is from Meerut toll on May 6; while killing of 23-year-old Sagar Rana occurred on night of May 4-5 at Chhatrasal Stadium. Police looking for the car and unknown man. Rs 1 lakh reward for info on Sushil: Delhi Police sources pic.twitter.com/R4kcfbxgL9
— ANI (@ANI) May 20, 2021
मेरठ एसटीएफ भी तलाश में जुटी
उत्तराखंड के कई इलाकों में मेरठ एसटीएफ का अच्छा-खासा नेटवर्क है। इसलिए मेरठ एसटीएफ भी सुशील पहलवान की तलाश में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ ने हरिद्वार में अपने मुखबिरों को सतर्क कर दिया है। सुशील के बारे में कोई भी सूचना तत्काल देने के लिए कहा है।
दिल्ली पुलिस ने हमसे संपर्क नहीं किया : सीओ
सिवाया टोल प्लाजा मेरठ के दौराला सर्किल में आता है। इस सर्किल के सीओ संजीव दीक्षित ने बताया कि उन्हें इस फुटेज के बारे में जानकारी नहीं है। हो सकता है कि दिल्ली पुलिस ने सीधे टोल प्लाजा पर पहुंचकर यह फुटेज निकलवाई हो। सीओ ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस केस में हमसे कोई संपर्क नहीं किया है।
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या में फरार एक लाख के इनामी सुशील पहलवान की पहली तस्वीर सामने आई है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि वह मेरठ से होकर भागा है और हरिद्वार के आश्रम में छिपा हुआ है। मेरठ एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुट गई है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर छह मई की रात करीब एक बजे वह कार में हरिद्वार की तरफ जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। बाकायदा इसमें कार का नंबर आ गया है। कार को एक अन्य व्यक्ति ड्राइव कर रहा है, जबकि सुशील आगे वाली सीट पर बैठा नजर आ रहा है। पुलिस को शक है कि ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने ही सुशील को छिपाने में मदद की है।
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह कार मेरठ से हरिद्वार तक ट्रेस की गई है। रुड़की से आगे पतंजलि पीठ के आसपास तक कार सीसी कैमरे में देखी गई है। पुलिस को शक है कि सुशील पहलवान हरिद्वार के किसी आश्रम में छिपा बैठा है। हालांकि छह मई की यह तस्वीरें 20 मई को सामने आई हैं, इसलिए पुख्ता तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि सुशील की ताजा लोकेशन कहां हो सकती है।
This picture of wrestler Sushil Kumar in car with a man is from Meerut toll on May 6; while killing of 23-year-old Sagar Rana occurred on night of May 4-5 at Chhatrasal Stadium. Police looking for the car and unknown man. Rs 1 lakh reward for info on Sushil: Delhi Police sources pic.twitter.com/R4kcfbxgL9
— ANI (@ANI) May 20, 2021
मेरठ एसटीएफ भी तलाश में जुटी
उत्तराखंड के कई इलाकों में मेरठ एसटीएफ का अच्छा-खासा नेटवर्क है। इसलिए मेरठ एसटीएफ भी सुशील पहलवान की तलाश में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ ने हरिद्वार में अपने मुखबिरों को सतर्क कर दिया है। सुशील के बारे में कोई भी सूचना तत्काल देने के लिए कहा है।
दिल्ली पुलिस ने हमसे संपर्क नहीं किया : सीओ
सिवाया टोल प्लाजा मेरठ के दौराला सर्किल में आता है। इस सर्किल के सीओ संजीव दीक्षित ने बताया कि उन्हें इस फुटेज के बारे में जानकारी नहीं है। हो सकता है कि दिल्ली पुलिस ने सीधे टोल प्लाजा पर पहुंचकर यह फुटेज निकलवाई हो। सीओ ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस केस में हमसे कोई संपर्क नहीं किया है।