सागर में 1मई से शुरू होंगे समर खेल प्रशिक्षण शिविर: 8 से 19 साल के खिलाड़ी करा सकते हैं पंजीयन, प्रशिक्षक के मोबाइल नंबर जारी – Sagar News

1
सागर में 1मई से शुरू होंगे समर खेल प्रशिक्षण शिविर:  8 से 19 साल के खिलाड़ी करा सकते हैं पंजीयन, प्रशिक्षक के मोबाइल नंबर जारी – Sagar News

सागर में 1मई से शुरू होंगे समर खेल प्रशिक्षण शिविर: 8 से 19 साल के खिलाड़ी करा सकते हैं पंजीयन, प्रशिक्षक के मोबाइल नंबर जारी – Sagar News

खेल परिसर में आयोजित होंगे प्रशिक्षण शिविर।

खेल और युवा कल्याण के तत्वावधान में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 मई से सागर में किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर खेल परिसर में 15 खेलों में किया जा रहा है। जिसमें 8 से 19 साल तक आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं

.

खिलाड़ी अपना पंजीयन कार्यालयीन समय में खेल परिसर सागर में करा सकते हैं। इसके साथ ही शिविर के विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए खिलाड़ी को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति लगाना अनिवार्य होगा।

जिला मुख्यालय पर खेल परिसर सागर में बास्केटबॉल प्रशिक्षक प्रेमनेती राय के मोबाइल नंबर-9754289234, वालीबॉल सीमा चक्रवर्ती के मोबाइल नंबर- 8878181168, हॉकी उमेशचन्द्र मौर्य मोबाइल नंबर- 9380049142 और नफीस खान मो.नं-7879222075, फुटबॉल के लिए विशाल तोमर मो.नं.-9131230483, कबड्डी संगीता सिंह मो.नं.-9826278476, एथलेटिक्स मंगल सिंह यादव मो.नं.-9752778714, मलखम्ब श्यामलाल पाल मो.नं.-9893968981, टेबल-टेनिस शैलेन्द्र यादव मो.नं.-7987579594, योगा वंदना तिवारी के मो.नं.8463066067, ताईक्वांडो रीमा ठाकुर के मो.नं.-8889165723, कूडो मेघा भोजक मो.नं.-7509644201, बैडमिंटन मिलिंद देउस्कर मो.नं.- 9827597797, कुश्ती शिवाजी व्यायाम शाला चकराघाट नरेन्द्र सोनी मो.नं.7697965332, खो-खो कमलेश कोरी मो.नं.6261857523 और लॉन टेनिस के लिए प्रशिक्षक नरवहादुर सिंह राजपूत के मोबाइल नंबर 8770381306 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए खेल परिसर सागर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

इसी प्रकार जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर निर्धारित दो खेलों में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड मुख्यालय पर खिलाड़ी विकासखंड के प्रभारी से संपर्क कर अपना पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं।

विकासखंड स्तर पर प्रभारी बनाए गए विकासखंड मालथौन में विकासखंड प्रभारी श्यामलाल पाल के मो.नं.9893968981, विकासखंड केसली में खेल परिसर केसली मनोज गौड़ के मो.नं.9993007423, विकासखंड देवरी में सशिम खेल मैदान देवरी बसीम राजा खान मो.नं.9424822208, विकासखंड जैसीनगर गोविंद स्टेडियम भीकम पटेल के मो.नं.9993917588, विकासखंड रहली के इंडोर स्टेडियम राजेश गौड़ मो.नं.6267122212, विकासखंड खुरई में प्रेमनेती राय मोबाइल नंबर-9754289234 विकासखंड बंडा में शासकीय माध्यमिक शाला कमला गौतम मो.नं. 9131110386, विकासखंड राहतगढ़ में प्रभारी मंगल सिंह यादव मो.नं.-9752778714, विकासखंड शाहगढ़ में खेल परिसर पल्लवी अवस्थी मो.नं.-6265411427, अभिनव विद्या मंदिर स्कूल खेल मैदान और विकासखंड बीना में खेल परिसर स्टेडियम डॉली अवस्थी के मोबाइल नंबर-9340989149 पर संपर्क कर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पंजीयन करा सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी, संघ, संस्थाएं संपर्क कर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले सकते हैं।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News