सागर में बनेगा 50 करोड़ का इस्कॉन मंदिर: 3 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण; सीएम ने किया वर्चुअल भूमिपूजन – Sagar News h3>
इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन किया गया।
सागर जिले के मेनपानी गांव की पहाड़ी पर इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) 50 करोड़ की लागत से भव्य राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण करेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से मंदिर का भूमिपूजन किया।
.
इस्कॉन सागर के अध्यक्ष कृष्णार्चनदास ने बताया कि तीन एकड़ क्षेत्र में बनने वाले मंदिर का मुख्य भवन सफेद मार्बल और राजस्थान के लाल पत्थरों से 20 हजार वर्गफीट में बनेगा। जयपुर से साढ़े तीन से चार फीट ऊंची राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं लाई जाएंगी।
सीएम ने वर्चुअली जुड़कर मंदिर का भूमिपूजन किया।
जयपुर से आएंगी राधा-कृष्ण की मूर्तियां, 12 प्रकल्प बनाए जाएंगे
मंदिर परिसर में 12 प्रकल्प विकसित किए जाएंगे, जिनमें वैदिक गुरुकुल, भक्ति वेदांत अस्पताल, गोशाला, आर्गेनिक खेती, वैदिक लाइब्रेरी, संत आश्रम, वृद्धाश्रम और गेस्ट हाउस शामिल हैं। मंदिर निर्माण के लिए भक्त विवेक यादव ने मेनपानी में अपनी तीन एकड़ जमीन दान की है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस्कॉन ने विश्व में सनातन संस्कृति का प्रसार किया है। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल और खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंदिर निर्माण स्थल पर भूमि समतलीकरण और सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
मेनपानी में ऐसा बनेगा इस्कॉन मंदिर।
भूमि समतल करने व सड़क का काम हुआ शुरू
मेनपानी पहाड़ी की दान में मिली 3 एकड़ भूमि को जेसीबी की मदद से समतल करने और मुख्य सड़क से मंदिर निर्माण स्थल को जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस्कॉन सागर अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे।
ग्राम जरारा, तिली सहित कई क्षेत्रों में जमीन देखी थी और कुछ अन्य दानदाता भी सामने आए थे। लेकिन, संस्था से जुड़े विवेक यादव की मेनपानी में स्थित जमीन बड़ी और अनुकूल होने के कारण संस्था ने यहां मंदिर निर्माण का निर्णय लिया है।
मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई।
कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, अधिकारी और जनता।