सागर महापौर ने बीजेपी नेतृत्व से मांगी माफी: लिखा- मुझे पता नहीं था MIC में बदलाव के लिए पार्टी की अनुमति लेना जरूरी है – Bhopal News

8
सागर महापौर ने बीजेपी नेतृत्व से मांगी माफी:  लिखा- मुझे पता नहीं था MIC में बदलाव के लिए पार्टी की अनुमति लेना जरूरी है – Bhopal News

सागर महापौर ने बीजेपी नेतृत्व से मांगी माफी: लिखा- मुझे पता नहीं था MIC में बदलाव के लिए पार्टी की अनुमति लेना जरूरी है – Bhopal News

बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय से रवाना होती सागर महापौर संगीता तिवारी।

सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंची। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के साथ बैठकर चर्चा की। मुलाकात के दौरान सागर मेयर संगीता ति

.

बीमार समधन को देखने पुणे गई थी इसलिए नहीं पहुंच पाई

संगीता तिवारी ने अपने जवाबी पत्र में लिखा- मुझे 26 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय भोपाल में उपस्थित होने की सूचना 25 अप्रैल को दोपहर में दी गई थी। चूंकि, मेरी समधन का स्वास्थ्य बेहद नाजुक है। उनका ऑपरेशन भी होना था, इसलिए मैं उन्हें देखने पुणे (महाराष्ट्र) आई थी। पुणे से भोपाल की दूरी 800 किलोमीटर है। ऐसे में मैं चाहकर भी 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकी। उसके लिए मैं क्षमा चाहती हूं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी से चर्चा करतीं सागर महापौर संगीता तिवारी।

एमआईसी मेंबर बीमार और वृद्ध, इसलिए नए सदस्य को शामिल किया

सागर मेयर ने पत्र में आगे लिखा- जहां तक महापौर परिषद की एक सदस्य के स्थान पर दूसरे सदस्य को लेने की बात है। इसमें परिषद के सदस्यों से विचार-विमर्श कर ही यह बदलाव किया गया था। चूंकि, पार्षद आशारानी जैन वृद्ध हैं। इस कारण से वे एमआईसी के लगातार निरीक्षणों में अनुपस्थित रहीं। उन्होंने इसके संबंध में हर बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताईं।

इसी के चलते उनके स्थान पर पार्टी के ही सक्रिय पार्षद, निगम परिषद के सचेतक, पूर्व एल्डरमैन, जनसंघ से जुड़े रहे वरिष्ठ पार्षद शैलेंद्र ठाकुर को एमआईसी में शामिल किया गया। मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनके अनुभव का लाभ नगर के विकास को तेज गति से बढ़ाने के लिए मिल सके।

ऐसे बदलाव के लिए प्रदेश नेतृत्व की अनुमति लेना जरूरी, ये पता नहीं था

संगीता तिवारी ने लिखा- चूंकि मुझे यह मालूम नहीं था कि इस तरह के बदलाव के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से अनुमति लेना है, इसीलिए अनजाने में ऐसा किया। भविष्य में इस तरह का कोई भी काम बिना प्रदेश नेतृत्व की अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा। अतः क्षमा सहित जवाब प्रस्तुत है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News