साउथ के सामने क्यों नहीं टिक पाती हैं बॉलिवुड फिल्में ?Adheera उर्फ Sanjay Dutt ने उठाया इस राज से पर्दा h3>
KGF चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने आते ही गदर काट दिया। रिलीज से पहले उसने एडवांस टिकट बुकिंग से तो आधी कमाई कर ली थी। और अब उसने बॉस्क ऑफिस पर ‘बाहुबली’ (KGF Chapter 2 Breaks Baahubali Records) तक का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म में पहले चैप्टर (KGF Chapter 2 Story) के आगे की कहानी दिखाई गई है। जिन कैरेक्टर्स का जिक्र पहले पार्ट में KGF Chapter 2 Cast) करके छोड़ दिया गया था, उनको चैप्टर 2 में स्क्रीन पर बखूबी दर्शाया गया है। इसमें हालांकि दो किरदार अहम हैं। एक तो प्रधानमंत्री रमिका सेन (Raveena Tondon as Ramika Sen in KGF Chapter 2) का और दूसरा गरुड़ा के भाई अधीरा (Sanjay Dutt as Adeera as KGF Chapter 2) का। अब जब ये दोनों यश के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए तो लोगों की खुशी के मारे चीख तक निकल गई। देखा जाए तो पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्में बॉलिवुड पर भारी पड़ रही हैं। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ (Allu Arjun Film Pushpa), जूनियर एनटीआर-रामचरण की RRR (Jr Ntr-Ram Charan film RRR) और फिर यश की ये केजीएफ चैप्टर 2 (Yash Starrer KGF Chapter 2)। खैर, इसकी वजह क्या है, खुद संजय दत्त (Sanjay Dutt on KGF Chapter 2) ने एक कैंडिड इंटरव्यू में बता दिया।
संजय दत्त को कैसे मिला KGF में अधीरा का किरदार
Etimes से हुई खास बातचीत में संजय दत्त से पूछा गया कि वह KGF चैप्टर 2 से कैसे जुड़े, तो ऐक्टर ने कहा, ‘KGF Chapter 1 में अधीरा का सिर्फ एक हेड शॉट था, वह एक परछाईं (Silhouette) से शूट कर लिया गया था। फिर दूसरे चैप्टर के लिए मेकर्स ने मुझे लेने के लिए फैमिली फ्रेंड से संपर्क किया। उस दोस्त ने मेरी पत्नी से कॉन्टैक्ट किया। मेरी पत्नी ने KGF: Chapter 1 पहले देखी फिर उसने मुझे बताया कि कैरेक्टर बहुत इंट्रेस्टिंग है और मुझे ये करना चाहिए। फिर मैंने भी पहला चैप्टर देखा और मुझे भी बहुत पसंद आया।’
संजय दत्त ने KGF Chapter 2 को कहा- हां
संजय ने आगे बताया कि मेकर्स ने उन्हें चैप्टर 2 की कहानी सुनाई और उन्होंने हां कह दी। ‘डायरेक्टर प्रशांत नील और उनकी टीम ने फिर मेरे अधीरा के लुक पर काम किया। अधीरा के साथ मेरी जर्नी बहुत अच्छी रही। क्योंकि मैं इंडस्ट्री में जहां से आया हूं, वहां लाइफ से बड़ी फिल्मों में एक एक्शन हीरो की भूमिका निभाते हुए, मुझे अधीरा और KGF: Chapter 2 के साथ उस फील्ड में वापस जाने का मौका मिला।’
संजय दत्त ने बताया बॉलिवुड से क्यों बेहतर है टॉलिवुड
संजय दत्त से आगे साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के पीछे की वजह पूछी गई। ऐक्टर ने कहा, ‘मेरे ख्याल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हीरोइज्म को भूल गई है, जबकि साउथ इंडस्ट्रीज नहीं भूली। मैं ये नहीं कर रहा हूं कि स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म या फिर रॉम- कॉम खराब है। लेकिन वह हमारी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान की ऑडियंस को भूल गए हैं। जो हमारी बड़ी ऑडियंस का एक हिस्सा है। मैं आशा करता हूं कि ये ट्रेंड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जल्द वापस आए। पहले हमारे पास अलग-अलग निर्माता और फाइनेंसर थे जिन्हें फिल्म स्टूडियो के कॉर्पोराइजेशन ने खत्म कर दिया है। कॉरपोरेटाइजेशन अच्छा है लेकिन इससे हमारी फिल्मों के टेस्ट में बाधा नहीं आनी चाहिए।’
संजय दत्त ने प्रड्यूसर्स को लेकर कही ये बात
संजय ने आगे कहा, ‘एसएस राजामौली के पास एक फिक्स प्रड्यूसर है, जिन्हें उनके विजन पर पूरा भरोसा है। हमारे पास भी पहले इनके जैसे ही प्रड्यूसर थे। इसमें गुलशन राय, यश चोपड़ा, सुभाष राय और यश जौहर शामिल थे। अब उनकी फिल्म देख लीजिए जो उन्होंने बनाई है। जहां साउथ में वह पेपर पर स्क्रिप्ट देखते हैं, वहीं बॉलिवुड में ये लोग पेपर पर रिकवरी फिगर्स देखते हैं।’
कांचाचीना और अधीरा पर बोले संजय दत्त
कांचाचीना और अधीरा में डिफ्रेंस बताते हुए संजय ने कहा, ‘दोनों का मोटिव एक ही था। कांचा को मांडवा चाहिए था और अधीरा को KGF। लेकिन कैरेक्टर, लुक और फील तीनों ही अलग था। अधीरा अपने आप में ही एक बड़ा किरदार था। वह कांचा जैसा बिलकुल भी नहीं है।’
Etimes से हुई खास बातचीत में संजय दत्त से पूछा गया कि वह KGF चैप्टर 2 से कैसे जुड़े, तो ऐक्टर ने कहा, ‘KGF Chapter 1 में अधीरा का सिर्फ एक हेड शॉट था, वह एक परछाईं (Silhouette) से शूट कर लिया गया था। फिर दूसरे चैप्टर के लिए मेकर्स ने मुझे लेने के लिए फैमिली फ्रेंड से संपर्क किया। उस दोस्त ने मेरी पत्नी से कॉन्टैक्ट किया। मेरी पत्नी ने KGF: Chapter 1 पहले देखी फिर उसने मुझे बताया कि कैरेक्टर बहुत इंट्रेस्टिंग है और मुझे ये करना चाहिए। फिर मैंने भी पहला चैप्टर देखा और मुझे भी बहुत पसंद आया।’
संजय दत्त ने KGF Chapter 2 को कहा- हां
संजय ने आगे बताया कि मेकर्स ने उन्हें चैप्टर 2 की कहानी सुनाई और उन्होंने हां कह दी। ‘डायरेक्टर प्रशांत नील और उनकी टीम ने फिर मेरे अधीरा के लुक पर काम किया। अधीरा के साथ मेरी जर्नी बहुत अच्छी रही। क्योंकि मैं इंडस्ट्री में जहां से आया हूं, वहां लाइफ से बड़ी फिल्मों में एक एक्शन हीरो की भूमिका निभाते हुए, मुझे अधीरा और KGF: Chapter 2 के साथ उस फील्ड में वापस जाने का मौका मिला।’
संजय दत्त ने बताया बॉलिवुड से क्यों बेहतर है टॉलिवुड
संजय दत्त से आगे साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के पीछे की वजह पूछी गई। ऐक्टर ने कहा, ‘मेरे ख्याल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हीरोइज्म को भूल गई है, जबकि साउथ इंडस्ट्रीज नहीं भूली। मैं ये नहीं कर रहा हूं कि स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म या फिर रॉम- कॉम खराब है। लेकिन वह हमारी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान की ऑडियंस को भूल गए हैं। जो हमारी बड़ी ऑडियंस का एक हिस्सा है। मैं आशा करता हूं कि ये ट्रेंड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जल्द वापस आए। पहले हमारे पास अलग-अलग निर्माता और फाइनेंसर थे जिन्हें फिल्म स्टूडियो के कॉर्पोराइजेशन ने खत्म कर दिया है। कॉरपोरेटाइजेशन अच्छा है लेकिन इससे हमारी फिल्मों के टेस्ट में बाधा नहीं आनी चाहिए।’
संजय दत्त ने प्रड्यूसर्स को लेकर कही ये बात
संजय ने आगे कहा, ‘एसएस राजामौली के पास एक फिक्स प्रड्यूसर है, जिन्हें उनके विजन पर पूरा भरोसा है। हमारे पास भी पहले इनके जैसे ही प्रड्यूसर थे। इसमें गुलशन राय, यश चोपड़ा, सुभाष राय और यश जौहर शामिल थे। अब उनकी फिल्म देख लीजिए जो उन्होंने बनाई है। जहां साउथ में वह पेपर पर स्क्रिप्ट देखते हैं, वहीं बॉलिवुड में ये लोग पेपर पर रिकवरी फिगर्स देखते हैं।’
कांचाचीना और अधीरा पर बोले संजय दत्त
कांचाचीना और अधीरा में डिफ्रेंस बताते हुए संजय ने कहा, ‘दोनों का मोटिव एक ही था। कांचा को मांडवा चाहिए था और अधीरा को KGF। लेकिन कैरेक्टर, लुक और फील तीनों ही अलग था। अधीरा अपने आप में ही एक बड़ा किरदार था। वह कांचा जैसा बिलकुल भी नहीं है।’