साइरस ब्रोचा ने अचानक ही क्यों छोड़ दिया बिग बॉस OTT 2? फैन्स को परेशान कर रहा यह सवाल h3>
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होने वाला था। होस्ट सलमान खान ने ‘नो एविक्शन’ की घोषणा की थी। लेकिन अचानक ही साइरस ब्रोचा को घर से बाहर कर दिया गया। लाइव फीड में भी साइरस ब्रोचा कहीं नजर नहीं आए थे। साइरस ब्रोचा भले ही शो में कुछ खास नहीं कर रहे थे, लेकिन उनके यूं अचानक निकल जाने से फैन्स हैरान हैं। लोग भी सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर साइरस ब्रोचा ने अचानक ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ क्यों छोड़ दिया?
Bigg Boss OTT 2 पहले सिर्फ चार हफ्तों के लिए ही था, लेकिन मेकर्स ने इसे दो हफ्तों का और एक्सटेंशन दे दिया। सलमान ने जब यह खबर घरवालों को दी थी, तो Cyrus Broacha को खुशी नहीं हुई। बल्कि उन्होंने मेकर्स और Salman Khan से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ छोड़ने की इजाजत देने की गुजारिश की थी। इसकी वजह भी साइरस ने बताई थी।
साइरस ब्रोचा ने सलमान को बताई थी शो छोड़ने की वजह
साइरस ब्रोचा ने सलमान से हाथ जोड़ते हुए कहा था कि उन्हें सोने और खाने की दिक्कत हो रही है। वह रात को सिर्फ 3 घंटे ही सो पाते हैं और एकदम बेजान महसूस कर रहे हैं। साइरस एकदम गिड़गिड़ा रहे थे कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर से जाने दिया जाए। साइरस ने कहा था कि वह इमोशनली थक चुके हैं और इस शो में कुछ भी योगदान नहीं दे पा रहे हैं। साइरस ने जब यह कहा कि वह फिजिकली खत्म हो चुके हैं, और जो सलमान बोलते हैं, उसे भी एक समय के बाद वह सुन नहीं पाते, तो सभी हैरान थे। अब साइरस अचानक ही शो से बाहर हो चुके हैं।
पूजा भट्ट ने भी समझाया, इमर्जेंसी के कारण हुए बाहर
साइरस ब्रोचा ने एक्जिट लेने के लिए तमाम वजहें बताई थीं, लेकिन सलमान और पूजा भट्ट ने मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की थी। ऐसे में लग रहा था कि शायद वह कन्विंस हो जाएंगे, और शो में रुक जाएंगे। पर अब साइरस की टीम की तरफ से भी जवाब आ चुका है। उस वजह का खुलासा हो चुका है, जिसके कारण साइरस ब्रोचा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर हुए हैं।
साइरस ने क्यों छोड़ा Bigg Boss OTT, आया बयान
साइरस ब्रोचा की टीम की तरफ से बताया गया है कि कि उन्हें परिवार में एक इमरजेंसी के कारण ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से अचानक निकलना पड़ा। साइरस और उनकी फैमिली ने रिक्वेस्ट की है कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें प्राइवेसी दें और हालातों को समझें। अब साइरस ब्रोचा शो में वापस आएंगे या नहीं, इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की बात करें तो साइरस ह्यूमैनिटेरियन ग्राउंड पर शो से बाहर किए गए हैं। वहीं जिया शंकर कैप्टन होने के नाते सुरक्षित हैं। अविनाश सचदेव को जनता के वोटों ने बचा लिया। इसके अलावा सभी घरवाले इस हफ्ते ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।
Bigg Boss OTT 2 पहले सिर्फ चार हफ्तों के लिए ही था, लेकिन मेकर्स ने इसे दो हफ्तों का और एक्सटेंशन दे दिया। सलमान ने जब यह खबर घरवालों को दी थी, तो Cyrus Broacha को खुशी नहीं हुई। बल्कि उन्होंने मेकर्स और Salman Khan से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ छोड़ने की इजाजत देने की गुजारिश की थी। इसकी वजह भी साइरस ने बताई थी।
साइरस ब्रोचा ने सलमान को बताई थी शो छोड़ने की वजह
साइरस ब्रोचा ने सलमान से हाथ जोड़ते हुए कहा था कि उन्हें सोने और खाने की दिक्कत हो रही है। वह रात को सिर्फ 3 घंटे ही सो पाते हैं और एकदम बेजान महसूस कर रहे हैं। साइरस एकदम गिड़गिड़ा रहे थे कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर से जाने दिया जाए। साइरस ने कहा था कि वह इमोशनली थक चुके हैं और इस शो में कुछ भी योगदान नहीं दे पा रहे हैं। साइरस ने जब यह कहा कि वह फिजिकली खत्म हो चुके हैं, और जो सलमान बोलते हैं, उसे भी एक समय के बाद वह सुन नहीं पाते, तो सभी हैरान थे। अब साइरस अचानक ही शो से बाहर हो चुके हैं।
पूजा भट्ट ने भी समझाया, इमर्जेंसी के कारण हुए बाहर
साइरस ब्रोचा ने एक्जिट लेने के लिए तमाम वजहें बताई थीं, लेकिन सलमान और पूजा भट्ट ने मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की थी। ऐसे में लग रहा था कि शायद वह कन्विंस हो जाएंगे, और शो में रुक जाएंगे। पर अब साइरस की टीम की तरफ से भी जवाब आ चुका है। उस वजह का खुलासा हो चुका है, जिसके कारण साइरस ब्रोचा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर हुए हैं।
साइरस ने क्यों छोड़ा Bigg Boss OTT, आया बयान
साइरस ब्रोचा की टीम की तरफ से बताया गया है कि कि उन्हें परिवार में एक इमरजेंसी के कारण ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से अचानक निकलना पड़ा। साइरस और उनकी फैमिली ने रिक्वेस्ट की है कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें प्राइवेसी दें और हालातों को समझें। अब साइरस ब्रोचा शो में वापस आएंगे या नहीं, इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की बात करें तो साइरस ह्यूमैनिटेरियन ग्राउंड पर शो से बाहर किए गए हैं। वहीं जिया शंकर कैप्टन होने के नाते सुरक्षित हैं। अविनाश सचदेव को जनता के वोटों ने बचा लिया। इसके अलावा सभी घरवाले इस हफ्ते ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।