साइबर शातिर का पाकिस्तान से कनेक्शन, मोतिहारी में 6 अरेस्ट: नेपाल से ‘इब्राहिम’ चला रहा था पूरा नेटवर्क; फेसबुक पर प्रचार के लिए मंगाते थे रूपए – Motihari (East Champaran) News

0
साइबर शातिर का पाकिस्तान से कनेक्शन, मोतिहारी में 6 अरेस्ट:  नेपाल से ‘इब्राहिम’ चला रहा था पूरा नेटवर्क; फेसबुक पर प्रचार के लिए मंगाते थे रूपए – Motihari (East Champaran) News

साइबर शातिर का पाकिस्तान से कनेक्शन, मोतिहारी में 6 अरेस्ट: नेपाल से ‘इब्राहिम’ चला रहा था पूरा नेटवर्क; फेसबुक पर प्रचार के लिए मंगाते थे रूपए – Motihari (East Champaran) News

मोतिहारी पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पहला मामला है जिसमें साइबर क्राइम का नेपाल और पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 16 अप्रैल को साइबर डिपार्टमेंट के प्रतिबिम्ब पोर्टल से संगठित साइब

.

जांच में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड इब्राहिम नेपाल में बैठकर पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था। मास्टर माइंड इब्राहिम के पाकिस्तान से भी संबंध होने की जानकारी सामने आई है। वो पाकिस्तानी सिम कार्ड यूज करता था। फेसबुक पर प्रचार और डोनेशन के नाम पर पैसे मंगाते थे। पैसों को एक के जरिए डॉलर में कनवर्ट करते थे।

17 अप्रैल की रात पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार में छापेमारी की गई। यहां से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कई सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुए।

सभी बदमाश मोतिहारी के रहने वाले है। आरोपियों की निशानदेही पर की गई छापेमारी में अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से एटीएम कार्ड और पासबुक भी बरामद हुए। गिरोह के सक्रिय एजेंट भारतीय लोगों के बैंक खाते उपलब्ध कराते थे। इसके बदले उन्हें हर महीने 5 हजार रुपए दिए जाते थे।

छह महीने पहले शुरू किया धंधा

छह महीने पहले इन फ्रॉड के धंधे की शुरुआत की गई थी। धंधे में सबसे पहले अभिमन्यु उर्फ लालू और अयूब जुड़ा है। उसके चमक धमक को देखते हुए उसके साथ गांव के और लड़के जुड़ गए, लालू बताता है कि वह दारू पीने के लिए नेपाल गया था। इसी बीच एक होटल में उसकी मुलाकात इब्राहिम से हुई थी, उसने ही साइबर फ्रॉड का मामला समझाया और बताया कि कम समय में अच्छे खासे पैसे भी कमा लेगा।

पुलिस के साथ गिरफ्तार बदमाश की फोटो।

बदमाश ने बताया कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। हमारे बढ़ते चमक धमक को देखकर हमारे साथ और भी गांव के लड़के जुड़ते चले गए। इन लोगों का केवल काम था कि अकाउंट उपलब्ध कराना। इन सब का देख रेख अयूब करता था। अयूब किसी लड़के को रखना है और किसे नहीं रखना है, तय करता था।

खाता जुगाड़ करने वाले लड़के को 2 हजार रुपया प्रति खाता दिया जाता था, जबकि खाताधारक से उसका खाता खुलवाने के बाद केवाईसी करा कर मोबाइल नंबर पासबुक और एटीएम कार्ड सहित खाता से जुड़े सभी दस्तावेज अपने पास रख लेते थे, इसके एवज में उन्हें पांच जहर रुपए महीना देते थे।

पैसा जैसे अकाउंट में आता था, उसे निकलवाने के लिए एक लड़का अलग से था, जो कि एटीएम से पैसा निकालने का 1000 रुपया लेता था। पलक झपकते एटीएम से पैसा निकाल कर वहां से गायब जो जाता था। उस पैसे को नेपाल ले जाकर पहुंचाता था।

लालू और कयूम का सीधा नेपाल कनेक्शन

लालू और कयूब का नेपाल में बैठे मास्टर माइंड से सीधा कनेक्शन है, इन दोनों का काम था यहां से पैसा कलेक्ट कर नेपाल पहुंचाना नेपाल पहुंचा देने के बाद उन्हें 5 प्रतिशत कमीशन मिलता था।

तीन फ्रॉड की पुलिस को है तलाश

इस गिरोह के तीन और सक्रिय सदस्य है, जो कि अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने उनकी पूरी कुंडली खंगाल ली है। जल्द ही उन तीनों को भी गिरफ़्तार कर लेगी। इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अगर समय रहते इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाती है, तो इनके घर की कुर्की तक की जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News