सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एबीवीपी पर लाठीचार्ज को लेकर क्या बोला

1
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एबीवीपी पर लाठीचार्ज को लेकर क्या बोला

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एबीवीपी पर लाठीचार्ज को लेकर क्या बोला

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की ओर से एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ सांसद राज्यवर्धन सिंह ने गहलोत सरकार को निकम्मी और नकारा सरकार बताकर जमकर हमला किया। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर गहलोत सरकार को जमकर घेरा और कहा कि हर एक लाठी का हिसाब होगा।

 

Jaipur News In Hindi | जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद राज्यवर्धन सिंह ने एबीवीपी पर लाठीचार्ज के विरोध में गहलोत सरकार को निकम्मी और नकारा सरकार बताकर जमकर हमला किया है। उन्होंने जयपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर राजस्थान पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। इसी मसले पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ एक वीडियो टि्वटर पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि जोधपुर में ऐसा घिनौना दुष्कर्म हुआ। जिसे देखकर इंसानियत को भी शर्म आ जाए। लेकिन सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा करने की अपेक्षा उनकी आवाज उठाने वालों पर डंडे बरसा रही है। भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठियों के एक-एक वार का करारा जवाब दिया जाएगा।

कार्यकर्ताओं पर किए लाठियों से वार का मिलेगा करारा जवाब


जोधपुर में एक नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले में एक आरोपी का एबीवीपी से नाम जोड़ने को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। इस घटना के विरोध में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जमकर बरसे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर गहलोत सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठियों के वार का करारा जवाब दिया जाएगा।
Jodhpur Gangrape Case: जोधपुर गैंगरेप केस को लेकर सीएम के सलाहकार से भिड़े नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जानिए क्यों?

सरकार आवाज उठाने वालों पर बरसा रही है लाठियां

राज्यवर्धन सिंह ने गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जोधपुर की घटना ने पूरे राज्य को दहला दिया है। सरकार को महिलाओं, बहू और बेटियों की रक्षा करनी चाहिए। लेकिन उल्टा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज उठाने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया। उसमें उनके साथ एबीवीपी के वे कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जो इस लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए। उन्होंने वीडियो में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के कंधे पर हाथ रख कर कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामना देता हूं कि, उन्होंने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज उठाई।
Karauli Rape Case: हैवानियत की हद पार, दलित युवती के साथ गैंगरेप, हत्या फिर एसिड डालकर जलाया, अब सांसद धरने पर बैठे

सरकार में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का डर है

उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। इससे साफ जाहिर होता है कि एबीवीपी का सरकार में खौफ है। सरकार एबीवीपी से डरती है। इसका डर पुलिस की लाठी और डंडों में नजर आ रहा है। उन्होंने आगे सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाइए। पूरा देश और समाज आपके साथ है।
Rajasthan : सचिन पायलट को लेकर Hanuman Beniwal का बड़ा बयान, कहा वो टाय-टाय फिस्स निकले, Vasundhara Raje पर भी कसा तंज

आखिर क्यों किया था एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

बता दें कि गत दिनों जोधपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इसको लेकर जमकर बवाल दिखा। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा। इनमें एक आरोपी के एबीवीपी से कनेक्शन होने की बात सामने आने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद भाजपा और एबीपी कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। इसको लेकर जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार पर जबरन एबीवीपी को बदनाम करने का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में एबीवीपी के कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए।
Rajasthan: जोधपुर के JNVU गैंगरेप कांड का वो सच जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी, पीड़िता ने बताया उस रात उसके साथ क्या-क्या हुआ

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News