सांसद के बयान का पूर्व विधायक द्विवेदी ने किया समर्थन: सिद्धार्थ पर तंज कसा, कहा- वे बड़े आदमी, सुना है विदेश में पढ़े लिखे हैं – Rewa News

3
सांसद के बयान का पूर्व विधायक द्विवेदी ने किया समर्थन:  सिद्धार्थ पर तंज कसा, कहा- वे बड़े आदमी, सुना है विदेश में पढ़े लिखे हैं – Rewa News

सांसद के बयान का पूर्व विधायक द्विवेदी ने किया समर्थन: सिद्धार्थ पर तंज कसा, कहा- वे बड़े आदमी, सुना है विदेश में पढ़े लिखे हैं – Rewa News

पूर्व विधायक द्विवेदी ने कहा कि मैं उनकी बराबरी नहीं कर सकता।

रीवा में भाजपा नेताओं के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है। मंगलवार को त्योंथर के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी और उनके दादा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे श्रीनिवास तिवारी दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सां

.

पूर्व विधायक द्विवेदी ने कहा कि मैं उनकी बराबरी नहीं कर सकता। सिद्धार्थ तिवारी ने सांसद की शिकायत पार्टी फोरम में क्यों की? यह तो मैं भी नहीं बता सकता। उनके दादा नारा लगाते थे कि मैं दादा नहीं दईऊ हूं। इस नारे से ही उनकी मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उनकी विकास की मानसिकता नहीं है। जाहिर तौर पर उस समय विकास करने की जगह इस तरह के नारे लगाए जाते थे। अपने ही मुंह पर तमाचा मारते थे।

भाजपा सांसद-विधायक कर चुके जुबानी जंग नवंबर में रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान पर उनकी ही पार्टी के विधायक सिद्धार्थ तिवारी नाराज हो गए थे। विधायक ने कहा था कि अगर मुझसे व्यक्तिगत दिक्कत है तो सांसद मुझे बताएं, मेरे स्वर्गीय दादा को टारगेट करना बंद करें। वहीं रीवा सांसद ने पलटवार करते हुए एक बार फिर बयान दे दिया था। जिसमें सांसद ने श्रीनिवास तिवारी को लूट और आतंक की राजनीति करने वाला व्यक्ति बता डाला था।

इससे पहले सांसद ने शहर के सुभाष चौराहे पर ओवरब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा था कि अगर आज शहर की सड़क में एक गड्डा होता है तो अखबार की सुर्खियां बन जाती है। लेकिन कभी यहां की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे थे। तब यहां के नेता श्रीनिवास तिवारी हुआ करते थे। वे यहां सर्वे-सर्वा माने जाते थे। जबकि वे अपने जीवन में एक गड्डा तक नहीं भरवा पाए। फिर भी उन्हें दईयू (भगवान) कहा जाता था। उनके लिए एक विशेष नारा भी दिया जाता था।

कांग्रेस बोली- अभी और होगी लड़ाई पूरे मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद पार्षद ने कहा कि भाजपा में अभी और लड़ाई होगी। भाजपा के विधायक और नेता अभी एक दूसरे पर कालिख पोतेंगे।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने कहा कि भाजपा में महाभारत का युद्ध चल रहा है। किसी नेता की दूसरे नेता से नहीं बन रही है। बवाल मचा हुआ है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News