सांसद की कटेगी​ टिकट! एमपी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे विदेश मंत्री या वित्त मंत्री | Foreign Minister or Finance Minister contesting Lok Sabha elections | News 4 Social

5
सांसद की कटेगी​ टिकट! एमपी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे विदेश मंत्री या वित्त मंत्री | Foreign Minister or Finance Minister contesting Lok Sabha elections | News 4 Social

सांसद की कटेगी​ टिकट! एमपी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे विदेश मंत्री या वित्त मंत्री | Foreign Minister or Finance Minister contesting Lok Sabha elections | News 4 Social

महिला को टिकट देने का बयान

भाजपा की शेष बची टिकटों को लेकर होने वाली बैठक में इंदौर सीट का भी फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। अब तक यह बात कही जा रही थी कि महिलाओं को टिकट दिए जाने की वजह से यहां नाम घोषित नहीं किए हैं। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी महिला को टिकट देने का बयान देकर इस बात को हवा दी।

यह भी पढ़ें—weather update – कहां कहर ढाएगा चक्रवातीय पश्चिमी विक्षोभ, जानिए 10 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली से दो केंद्रीय मंत्रियों का नाम– इंदौर को मप्र की सभी 29 में से बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट माना जाता है। यहां से महिला दावेदारों के तौर पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता, दुर्गा वाहिनी आदि संगठनों से जुड़ीं माला ठाकुर व आयुषी देशमुख के नाम सामने आए हैं। अब दिल्ली से दो केंद्रीय मंत्रियों का नाम भी सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें—Breaking – कांग्रेस में बड़ी टूट, नकुलनाथ के ट्वीट से मची हलचल, भोपाल पहुंचे कमलनाथ के 7 खासमखास

केंद्र सरकार के मंत्रियों में पहला नाम विदेश मंत्री एस. जयशंकर का है। इसके अलावा महिला कोटा होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम भी सामने आ रहा है। इन बड़े नामों को लेकर स्थानीय भाजपा में चर्चाएं जोरों पर हैं।

यह भी पढ़ें—Breaking – सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस से खड़े होंगे केपी यादव! टिकट कटने के बाद दिया बड़ा बयान

सूत्रों का कहना है कि इंदौर बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीट है, इसलिए किसी बड़े नेता को यहां से चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि इसका फैसला भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही होगा।

मराठी लॉबी भी कर रही पैरवी
टिकट की मांग को लेकर इंदौर की मराठी लॉबी भी सक्रिय है। बताते हैं कि मराठी लॉबी के कुछ पदाधिकारियों के तार संघ के बड़े नेताओं से जुड़े हैं, जो इंदौर से किसी मराठी को ही टिकट देने की वकालत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें—एमपी बीजेपी में घमासान, पत्नी- बहू या बाहरी नेताओं को टिकट देने का जोरदार विरोध

इस संबंध में मराठी लॉबी तीन दिन पहले एक बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में इंदौर से लगातार आठ बार सांसद रहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन भी मौजूद थे। उनसे जुड़े कुछ पार्षद व अन्य समर्थक ने भी बैठक में मराठी को ही टिकट देने की आवाज बुलंद की।

सांसद शंकर ललवानी की टिकट कटने का बयान – गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर से किसी महिला को टिकट देने का बयान दिया था। उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम में कह दिया कि सांसद शंकर ललवानी की टिकट कट गई है हालांकि बाद में वे अपने बयान से मुकर गए।

यह भी पढ़ें—बर्फीली हवा थमी पर फिर सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ मचाएंगे तांडव

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News