सहारनपुर में जैक से उठाते समय गिरा लिंटर: मलबे में दबे 6 लोग, लोगों बाहर निकाला; 2 मजदूरों की मौत – Saharanpur News h3>
सहारनपुर में सरसावा के गई ढिक्का कला में एक बड़ा हादसा हो गया। जैक लगाकर उठाया जा रहा लिंटर अचानक भरभराकर नीचे गिर गया, जिससे मलबे के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
.
ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
थाना सरसावा के गांव ढिक्का निवासी जलील अपने घेर में बने पुराने मकान के लिंटर को ऊंचा उठवा रहे थे। सरसावा निवासी ठेकेदार मीर हसन ने इस कार्य का ठेका लिया था।
लिंटर उठाने के लिए 12 मजदूर कई जैक लगाकर काम कर रहे थे। इसी दौरान पुराने लिंटर के नीचे की एक दीवार अचानक सरक गई। लिंटर पहले धीरे-धीरे झुका और फिर तेज आवाज के साथ धड़ाम से नीचे आ गिरा।
लिंटर के गिरने से छह मजदूर उसके नीचे दब गए। अन्य मजदूर किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर भवन स्वामी जलील और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला।
मलबे से निकाले गए मजदूरों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुजफ्फरनगर के ग्राम शेरपुर निवासी शहजाद (28) पुत्र शमशाद और सरसावा निवासी राजेंद्र (21) पुत्र विक्रम के रूप में हुई। जबकि चार मजदूर शाजेब पुत्र निसार, शौकीन पुत्र रमजानी, इंतजार पुत्र जुल्फान और हसीन पुत्र मीर हसन घायल हो गए।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरसावा ले जाया गया, जहां से शौकीन और इंतजार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। सीएचसी में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
हादसे में जान गंवाने वाला शहजाद मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव का रहने वाला था। वह दो दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ सरसावा मजदूरी करने आया था। शहजाद की दोस्ती ठेकेदार मीर हसन के बेटे हसीन से थी, जो इस हादसे में घायल हुआ है। शहजाद की पत्नी इस घटना से पूरी तरह टूट गई है। अस्पताल में बिलखते हुए उसने कहा, “शायद मौत ही उसे यहां खींच लाई थी।”