सलीम खान ने बेटी की शादी के कार्ड पर लिखवाया था हेलेन का नाम, देखकर शॉक्ड हो गए थे धर्मेंद्र

32
सलीम खान ने बेटी की शादी के कार्ड पर लिखवाया था हेलेन का नाम, देखकर शॉक्ड हो गए थे धर्मेंद्र

सलीम खान ने बेटी की शादी के कार्ड पर लिखवाया था हेलेन का नाम, देखकर शॉक्ड हो गए थे धर्मेंद्र

सलीम खान और हेलेन ने साल 1981 में शादी की थी। तब सलीम पहले से सलमा (सुशीला चरक) से शादी कर चुके थे। हेलेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलीम के बेटे अरबाज खान संग पुरानी यादों को फिर से जिया। उन्होंने सलीम को ‘अद्भुत इंसान’ कहा और उस घटना के बारे में बात की, जब उन्होंने उनके लिए एक खास काम किया था। 1995 में सलीम और सलमा की बेटी अलविरा की शादी होने वाली थी, तब सलीम ने उनका नाम वेडिंग इन्विटेशन कार्ड पर एड कराया था। इसे देखने के बाद धर्मेंद्र का रिएक्शन काफी शॉकिंग था।

धर्मेंद्र ने की थी दूसरी शादी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी। उनकी पहली बीवी प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं – सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजिता देओल। हेमा के साथ धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। जब हेलन और सलीम ने 1980 में शादी की, तो वो पहले से ही सुशीला चरक से शादी कर चुके थे, जिन्हें अब Salma Khan के नाम से जाना जाता है। सलीम और सलमा ने 1964 में शादी की और उनके तीन बेटे हैं- सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान और दो बेटियां- अलवीरा खान और अर्पिता खान।

Amitabh-Jaya: 11 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन छोड़ना चाहते थे बॉलीवुड, तब जया बच्चन बनी थीं मसीहा

‘धर्मेंद्र जी चौंक गए थे’

salman kham family

सलीम खान की फैमिली फोटो

ये याद करते हुए कि बाकी फैमिली के साथ अलवीरा के वेडिंग इन्विटेशन कार्ड में उनका नाम कैसे शामिल किया गया था, हेलेन ने चैट शो The Invincibles के तीसरे एपिसोड में कहा, ‘ (जब) अलवीरा की शादी हो रही थी और सारे वेडिंग इन्विटेशन कार्ड छप चुके थे, तब उसमें पढ़ा गया ‘सलीम खान, सलमान खान, हेलेन खान और बच्चे इनवाइट करते हैं…’ और वो इसे धर्मेंद्र जी के पास ले गए और धर्मेंद्र जी ये देखकर चौंक गए कि मेरा नाम भी जोड़ा (इन्विटेशन कार्ड में) है।’

ऐसे शुरू हुई थी हेलेन और सलीम खान के रिश्ते की शुरुआत

Arbaaz Khan के साथ इसी इंटरव्यू में हेलन से जब पूछा गया कि कैसे सलीम खान संग उनका प्रोफेशनल रिश्ता, इमोशनल रिलेशनशिप में बदल गया! उन्होंने कहा, ‘आपके पिता को जानते हुए, हर कोई उन्हें जानता है, वो जेनेरस, निष्पक्ष और बहुत दयालु व्यक्ति हैं। उन दिनों (जब उन्होंने डेटिंग शुरू की), उन्होंने मेरे बारे में सोचा होगा (चूंकि मैं उस समय) बहुत से कोर्ट केस से गुजर रही थी। इस वजह से उन्होंने मुझे ‘ईमान धरम’ (1977), ‘डॉन’ (1978), ‘दोस्ताना’ (1980) में रोल दिया।

Sohail Seema Khan Divorce : 24 साल बाद ऐसा क्या हुआ जो हो गए अलग ?

‘सलमा ने बहुत कुछ सहा होगा’

हेलेन आगे बताती हैं, ‘इसके बाद हम (वो और सलीम) दोस्त बन गए, मैं आने-जाने लगी, (तुम्हारी) मम्मी (सलमा खान) बहुत अच्छी थीं… मैं कभी परिवार से अलग नहीं होना चाहती थी… मैं वो नहीं कर सकती थी। निश्चित रूप से बहुत सारा क्रेडिट मॉम (सलमा) को जाता है, उन्होंने उस समय बहुत कुछ सहा होगा, मुझे इस बात का 100 फीसदी यकीन है…।’