सलमान खान VS केआरके: RADHE नहीं, KRK के खिलाफ इसलिए किया गया मानहानि का केस h3>
बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान (Salman khan) ने फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) पर मुंबई के कोर्ट में मानहानि का केस (Defamation Case) किया था। इसके बाद सोमवार को केआरके को लीगल नोटिस भेजा गया था। 27 मई को इस केस की सनुवाई हुई और अगली तारीख 7 जून दी गई है। वहीं, सलमान खान की लीगल टीम ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है। उधर, केआरके ने बैक-टू-बैक ट्वीट किए हैं।
सलमान खान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट में लिखा, ‘कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि सलमान खान ने उन पर मानहानि का केस इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का रिव्यू किया है। ये गलत है। केस इसलिए किया गया है क्योंकि केआरके ने कई बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं, जिसमें सलमान खान को भ्रष्ट बताया गया। इसके अलावा केआरके ने यह भी कहा कि सलमान खान का ब्रांड बीइंग ह्यूमन धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल है। ऐक्टर और ‘सलमान खान फिल्म्स’ को डकैत बताया। केआरके पिछले कुछ महीनों से सलमान खान को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं और मानहानि कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य चर्चा में आना है। केआरके के वकील ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि मानहानि केस में केआरके की ओर से इस संबंध में अगली सुनवाई तक सोशल माडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।’
सलमान खान और केआरके मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कमाल आर खान ने कई ट्वीट किए। केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, ‘कोर्ट की सुनवाई हो चुकी है। अगली तारीख 7 जून 2021 है। वंदे मातरम। सत्यमेव जयते। जय हिंद।’
कमाल आर खान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘अगली सुनवाई तक ही क्यों? मैं कभी भी किसी के खिलाफ कोई मानहानिकारक ट्वीट नहीं करूंगा। मैंने कभी ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी ऐसा नहीं किया है।’
केआरके का ट्वीट
केआरके ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘कोर्ट के आदेश के अनुसार मुझे सलमान या केस के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है, इसलिए आज मैं सलमान की कानूनी टीम के बयान का जवाब नहीं दे सकता। लेकिन मैं उन्हें 7 जून 2021 के बाद पूरे 20 मिनट के वीडियो के साथ जवाब दूंगा। अब आर पार की होगी।’
सलमान खान और केआरके मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कमाल आर खान ने कई ट्वीट किए। केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, ‘कोर्ट की सुनवाई हो चुकी है। अगली तारीख 7 जून 2021 है। वंदे मातरम। सत्यमेव जयते। जय हिंद।’
कमाल आर खान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘अगली सुनवाई तक ही क्यों? मैं कभी भी किसी के खिलाफ कोई मानहानिकारक ट्वीट नहीं करूंगा। मैंने कभी ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी ऐसा नहीं किया है।’
केआरके का ट्वीट
केआरके ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘कोर्ट के आदेश के अनुसार मुझे सलमान या केस के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है, इसलिए आज मैं सलमान की कानूनी टीम के बयान का जवाब नहीं दे सकता। लेकिन मैं उन्हें 7 जून 2021 के बाद पूरे 20 मिनट के वीडियो के साथ जवाब दूंगा। अब आर पार की होगी।’