सलमान की फैमिली को खाली करना पड़ा घर, अमिताभ की बढ़ी सुरक्षा, जब सिलेब्स को मिली ‘जान की धमकी’

56
सलमान की फैमिली को खाली करना पड़ा घर, अमिताभ की बढ़ी सुरक्षा, जब सिलेब्स को मिली ‘जान की धमकी’


सलमान की फैमिली को खाली करना पड़ा घर, अमिताभ की बढ़ी सुरक्षा, जब सिलेब्स को मिली ‘जान की धमकी’

बॉलिवुड स्टार्स की जिंदगी बाहर से देखने में जितनी हसीन लगती है, उतनी है नहीं। उन्हें भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक है वो फेक कॉल्स, जिसमें उनके घर या आसपास के एरिया को उड़ाने की धमकी दी जाती है। ऐसे कॉल्स से दहशत फैल जाती है। मुंबई पुलिस अलर्ट में आ जाती है और पूरे शहर की तलाशी तक ली जाती है। कई बार तो सुरक्षा बलों को भी तैनात करना पड़ता है। हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के ‘मन्नत’ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन आपको बता दें कि SRK अकेले ऐसे स्टार नहीं हैं, जिनके साथ ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और सलमान खान (Salman Khan) सहित कई ऐक्टर्स इसका शिकार हो चुके हैं।

सलमान खान


साल 2019 में सलमान खान की फैमिली को भी कुछ ऐसी ही विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा था। दरअसल, पुलिस को ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में बम फटने वाला है। इस ईमेल के मिलते ही ऐक्टर की फैमिली को फ्लैट खाली करना पड़ा था। अधिकारियों के अनुसार मेल में लिखा था, ‘बांद्रा में गैलेक्सी, सलमान खान केघर पर अगले 2 घंटे में ब्लास्ट होगा। रोक सको तो रोक लो।’ इस मामले में यूपी के गाजियाबाद में रहने वाले 16 साल के लड़के पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

ऐक्टर विक्रम


अभिनेता विक्रम ने साल 2020 में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने पुलिस को बम की धमकी के बारे में सूचना दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई कॉलिवुड स्टार्स को ऐसे ही धमकी मिली थी। वो भी इसका शिकार हो गए। ऐक्टर को एक कॉलर से चेन्नई के बेसंत नगर स्थित उनके घर पर बम लगाए जाने की धमकी मिली थी। इसकी काफी तलाशी हुई और पता चला कि धमकी भरा कॉल सिर्फ एक छलावा मात्र था।

अमिताभ बच्चन


पिछले साल अगस्त महीने में मुंबई पुलिस को शहर में कई जगहों पर बम रखे जाने को लेकर एक कॉल मिला था, जिसके बाद चार प्रमुख स्थानों पर बलों को तैनात किया गया था। अमिताभ बच्चन के घर और मुंबई में तीन रेलवे स्टेशनों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। भले ही क्षेत्रों में ‘कुछ भी संदिग्ध’ नहीं मिला, लेकिन वहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। बाद में फर्जी कॉल करने के आरोप में तीन ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया।

ऐक्टर विजय


तमिलनाडु पुलिस को पिछले साल नवंबर महीने में एक कॉल आया था, जिसमें दावा किया गया था कि ऐक्टर विजय के घर में बम लगाया है। फोन करने वाले शख्स की पहचान विल्लुपुरम जिले के एस भुवनेश्वरन के रूप में हुई। बॉम्ब स्कॉवड और स्निफर डॉग्स ने इलाके की तलाशी की, लेकिन पता चला कि ये सिर्फ एक अफवाह थी। जिस शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था, उसे मानसिक रूप से अस्थिर बताया गया, क्योंकि उसने पहले भी रजनीकांत, अजित कुमार, पलानीस्वामी और सीएम एमके स्टालिन के घरों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

शाहरुख खान


मुंबई पुलिस को कुछ दिनों पहले ही कॉल आया था कि शाहरुख खान के घर के पास और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के पास बॉम्ब है। इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है। हालांकि, पूरे शहर में तलाशी भी हुई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।





Source link