सलमान की किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर के लिए रहें तैयार, इससे पहले वायरल हो रहा एक्टर का फनी पोस्ट
सलमान के ट्रेलर से पहले ही उनके इस पोस्टर पर बरस रहा सबका प्यार
इस फिल्म में सलमान खान का लुक काफी बदला-बदला हुआ सा नजर आनेवाला है। लंबे बालों में सलमान का ये अवतार कितना दमदार है ये तो ट्रेलर के बाद ही पता लगेगा। सलमान खान ने जो अपनी तस्वीर इस पोस्टर में शेयर की है उसमें भी उनका स्वैग खूब दिख रहा है। सलमान के ट्रेलर से पहले ही उनके इस पोस्टर पर लोगों का प्यार बरसने लगा है। लव यू भाई कहकर लोग उनके इस पोस्ट पर उमड़ते घुमड़ते नजर आ रहे हैं।
Salman Khan: इस बार ‘Filmfare’ होस्ट करेंगे सुपरस्टार सलमान खान, एक्टर का अंदाज देख दीवाने हुए फैंस
सलमान ने शेयर किया फनी वीडियो
इन सबके बीच सलमान खान का लेटेस्ट पोस्ट भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें डिजिटल क्रिएटर kamakazi बेहद फनी अंदाज में लुंगी डांस करता दिख रहे हैं। सलमान खान ने इस वीडयो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब हम बच्चे थे तब से इन्हें हमेशा ऐसे ही देखा है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह क्या कर रहे थे और किन चीजों से गुज रहे हैं, इन्होंने हमेशा लोगों को हंसाया है। मुझे उम्मीद है कि ये देखकर आज आपको भी हंसी आएगी।’#KisiKaBhaiKisiJaan #KBKJ का ट्रेलर, अपने भाई और अपनी जान के साथ देखें।’
Salman Khan On Death Threat: जान से मारने की धमकी पर पहली बार सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कह ड़ाली ये बात
5 गानें हो चुके हैं रिलीज
बता दें कि इस फिल्म’किसी का भाई किसी की जान’ से अब तक 5 गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनमें ‘नाइयो लगदा’ और ‘जी रहे थे हम’ के अलावा ‘बिल्ली बिल्ली’ और ‘येंतम्मा’और साथ ही एक Bathukamma सॉन्ग है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट साउथ इंडियन अवतार में नजर आ रही है। जो भी ये जानना चाह रहे थे कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कहानी है क्या जिसमें इतने सारे स्टार्स हैं तो उसका खुलासा आज शाम को हो जाएगा।
NAMCC Launch :सलमान खान और आर्यन का बॉन्ड देख फैंस को आई करण-अर्जुन की याद, टिकी सबकी निगाहें
NAMCC Launch : पहली बार मुस्कुराते नजर आए आर्यन खान, भाईजान सलमान ने शाहरुख की फैमिली के साथ दिए खूब पोज
फिल्म 21 अप्रैल को हो रही है रिलीज
इस फिल्म में पूजा हेगड़े,साउथ स्टार वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी जैसे तमाम सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर फरहाद समजी ने किया है और सलमा खान इसकी परोड्यूसर हैं। ईद पर रिलीज हो रही इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ सिद्धार्थ निगम पंजाबी एक्टर जस्सी गिल, पलक तिवारी के अलावा कई एक्टर्स हैं। बताते चलें कि फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी।