सर, बीमार था…प्लीज फेल मत करना… | BoardExam | News 4 Social

7
सर, बीमार था…प्लीज फेल मत करना… | BoardExam | News 4 Social

सर, बीमार था…प्लीज फेल मत करना… | BoardExam | News 4 Social


इंदौर. परीक्षा के एक दिन पहले बीमार हो गया था, पढ़ाई नहीं कर पाया सर, मुझे पास कर दो। इस बार कठिन पेपर था, मुझे फेल मत करना, पासिंग नंबर दे देना…। मम्मी की तबीयत अचानक खराब हो गई, इसलिए पढ़ाई नहीं हुई, अच्छे नंबर देना…। मेडम, मुझे फेल मत करना प्लीज, पास कर दो… कुछ ऐसे ही अजीब नोट््स इन दिनों 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचते समय शिक्षकों को मिल रहे हैं। ये नोट्स कॉपी (उत्तर पुस्तिका) के पहले या आखिरी पन्ने पर विद्यार्थियों ने लिखे हैं।
इन दिनों बोर्ड परीक्षा का मालव कन्या विद्यालय में मूल्यांकन चल रहा है। कॉपियां जांच रहे शिक्षकों ने बताया, नोट््स में सबसे ज्यादा परिवार की निजी समस्या का तर्क देकर अच्छे नंबर देने की गुहार लगाई जा रही है। कोई परीक्षा के समय माता-पिता और परिजन की बीमारी का तर्क दे रहा है तो किसी ने खुद के बीमार होने की बात कही है। इसके अलावा परिवार में गमी का कारण बताकर विद्यार्थी भावनात्मक अपील कर रहे हैं। कुछ छात्रों ने कठिन पेपर आने की वजह से अच्छा नहीं लिख पाने की बात भी कही है।
नोट्स से नहीं पड़ता कोई फर्क
शिक्षकों का कहना है कि इस प्रकार के नोट््स से कॉपी चेङ्क्षकग में प्रभाव नहीं पड़ता। विद्यार्थियों ने जितना और जैसा लिखा है, उस हिसाब से ही नंबर दिए जा रहे हैं।
70 हजार कापियां जांचीं
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मोती तबेला स्थित मालव कन्या विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया है। सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी के बीच पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। करीब 600 शिक्षक मूल्यांकन का काम कर रहे हैं। करीब 3 लाख कापियां जांची जानी हैं। इसमें से 70 हजार कापियां जांची जा चुकी हैं।

ग्रेडिंग सिस्टम नवंबर तक समाप्त होने के आसार
इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) अग्रणी बनने की दिशा में बढ़ रहा है, क्योंकि यह एनएएसी मान्यता के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की अभिनव बाइनरी रेङ्क्षटग प्रणाली के तहत मूल्यांकन करने वाला राज्य का पहला संस्थान बन गया है। यूजीसी द्वारा शुरू की गई नई प्रणाली से मान्यता प्रक्रिया में बदलाव आने और अधिक सूक्ष्म मूल्यांकन ढांचा उपलब्ध होने की उम्मीद है।
प्रो. बंसल ने बताया, इस नई प्रणाली को अपनाने में डीएवीवी का सक्रिय रुख उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विश्वविद्यालय जैसे-जैसे इस परिवर्तन को आगे बढ़ा रहा है, यह एनएएसी मान्यता में एक नए युग की शुरुआत करते हुए राज्य और उसके बाहर के अन्य संस्थानों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है। प्रोफेसर के मुताबिक, अभी तक आवेदन नहीं किया है, क्योंकि ग्रेडिंग नवंबर 2024 तक समाप्त होने की संभावना है। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, हमें नई प्रणाली को ही अपनाना होगा।
मान्यता और
रैंकिंग प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित होंगी
यूजीसी ने नए मानदंडों को दो चरणों में लागू करने के लिए तीन महीने दिए हैं। समवर्ती रूप से, वन नेशन वन डेटा प्लेटफार्म उच्च शिक्षा संस्थानों (एचइआइएस) से डाटा को समेकित करने, डाटा प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए एक अंतर्निहित तंत्र के साथ अनुमोदन, मान्यता
और रैंकिंग जैसी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की तैयारी है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News