सर्व समाज का सामूहिक विवाह: जयपुर में 54 जोड़ों का एक साथ पाणिग्रहण, 10 अंतर्जातीय विवाह भी शामिल – Jaipur News

1
सर्व समाज का सामूहिक विवाह:  जयपुर में 54 जोड़ों का एक साथ पाणिग्रहण, 10 अंतर्जातीय विवाह भी शामिल – Jaipur News

सर्व समाज का सामूहिक विवाह: जयपुर में 54 जोड़ों का एक साथ पाणिग्रहण, 10 अंतर्जातीय विवाह भी शामिल – Jaipur News

जयपुर में सेवा भारती समिति ने जानकी नवमी पर सोमवार को एक अनूठा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया।

जयपुर में सेवा भारती समिति ने जानकी नवमी पर सोमवार को एक अनूठा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। अम्बाबाड़ी स्थित उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित इस चतुर्दशम सर्वजातीय सामूहिक विवाह में सोलह समाजों के 54 जोड़ों ने एक दूसरे को जीवन

.

पंडितों ने वैदिक रीति-रिवाज से सभी जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार कराया।

इस विवाह सम्मेलन में 10 अंतर्जातीय विवाह भी सम्पन्न हुए। एक वधू, जिसके माता-पिता नहीं थे, उसके विवाह का पूरा दायित्व सेवा भारती ने उठाया। पंडितों ने वैदिक रीति-रिवाज से सभी जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार कराया।

विवाह समारोह की शुरुआत विद्याधर महादेव मंदिर से बारात के प्रस्थान से हुई। सभी दूल्हे अलग-अलग घोडिय़ों पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे। सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी, गायत्री चेतना केंद्र के संत और अन्य धर्मगुरुओं ने दलित दूल्हों के पैर धोए।

सेवा भारती की महिलाओं ने एक समान वेशभूषा में सभी रस्में संपन्न कराईं।

सेवा भारती की महिलाओं ने एक समान वेशभूषा में सभी रस्में संपन्न कराईं। नवविवाहित जोड़ों को समिति की ओर से सोने-चांदी के आभूषण, घरेलू सामान जैसे अलमारी, पंखा, सिलाई मशीन, बर्तन और कपड़े समेत लगभग दो दर्जन वस्तुएं उपहार स्वरूप दी गईं। साथ ही सीतारामजी की तस्वीर, तुलसी का पौधा और धार्मिक पुस्तकें भी भेंट की गईं।

दुल्हनें सजी धजी नजर आई।

इन्होंने दिया आशीर्वाद:

खोजी द्वारचार्य रामरिछपाल दास महाराज, नारायण धाम के रामरतन दास महाराज, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के महंत अवधेशाचार्य, अकिंचन महाराज, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत पं. कैलाश शर्मा, खोले के हनुमान मंदिर के महामंत्री बृजमोहन शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, प्रांत प्रचारक बाबूलाल, मूलचंद सोनी, शिव लहरी , विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित कई विशिष्टजनों ने नव विवाहित जोड़ों को सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। समिति ने सभी को शॉल ओढ़ाकर, नारियल तथा माला पहनाकर सम्मान किया।

विवाह समिति में संयोजक नवल बगडिय़ा, गिरधारी लाल शर्मा, नागरमल अग्रवाल, कैलाश शर्मा, हरिकृष्ण गोयल, सुरेश मोहन जोशी, रामबाबू अग्रवाल, रमेश डेरेवाला, डॉ. एसपी शर्मा, सुमन बंसल, रितु चतुर्वेदी और अन्य ने विवाह की व्यवस्थाओं की बागडोर संभाले रखी। कार्यक्रम का संचालन हनुमान सिंह भाटी ने किया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News