सर्टिफिकेट कोर्स की दिशा में पहल करे कॉलेज : कुलपति h3>
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता…
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 19 Feb 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विद्यत परिषद की पहली बैठक रविवार को हुई। कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की दिशा में पहल करें। इसके लिए सीसीडीसी के माध्यम से प्रस्ताव दें। विवि प्रशासन शीघ्र अनुमति देगा। जुबली हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. चौधरी ने गुणवत्तापूर्ण व कौशलयुक्त शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि इस दिशा में सभी आवश्यक पहल की जा रही है। सभी शिक्षक व कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें ताकि दूसरों का अधिकार मिल सके। पद पर बने रहने से अधिक महत्वपूर्ण है अच्छे से काम करना। बैठक में आधा दर्जन महापुरुषों के नाम पर चेयर स्थापित करने के प्रस्ताव की अनुशंसा की गई। ये चेयर विभिन्न पीजी विभागों के अधीन संचालित किए जाऐंगे। स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अधीन नागार्जुन चेयर तथा रामधारी सिंह दिनकर चेयर का संचालन किया जाएगा। वहीं, राजनीति शास्त्र विभाग के अंतर्गत जननायक कर्पूरी ठाकुर चेयर तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर का संचालन किया जाएगा। अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत ललित नारायण मिश्र चेयर तथा मैथिली विभाग के अंतर्गत महाकवि विद्यापति चेयर का संचालन किया जाएगा। विवि के केंद्रीय पुस्तकालय में वर्तमान में डीलिट चल रहा है. अब यहां एमलिब की पढ़ाई शुरू करने के लिए कुलपति ने अनुमति प्रदान करते हुए यथाशीघ्र प्रस्ताव तलब किया है। उन्होंने बताया कि भागलपुर विवि में एमलिब की पढ़ाई होती है। वहां से सिलेबस आदि लिया जा सकता है। बैठक में सीएम कॉलेज में कंप्यूटर एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन, डिजिटल मार्केटिंग, आटिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डाटा एनालिसिस के चार नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी। डब्ल्यूआईटी के शैक्षणिक विकास के लिए प्रोवीसी डॉ. डॉली सिन्हा, निदेशक व लखनऊ टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डॉ. आरएस गुप्ता की तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी की अनुशंसा के आलोक में बीसीए, एमसीए, एमटेक, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। अभी डब्ल्यूआईटी में कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा बायो इनफॉर्मेटिक में बीटेक की पढ़ाई होती है। कुलपति ने कहा कि अब विद्वत परिषद में अन्यान्य मद में उठने वाले मुद्दों की पूर्व में जानकारी देनी होगी। विद्वत परिषद की बैठक में केवल शैक्षणिक मामले ही स्वीकार किये जाएंगे। संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक-कर्मियों की प्रोन्नति का मामला उठने पर इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जो इससे संबंधित प्रावधानों व परिनियम का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी में कॉलेज निरीक्षक विज्ञान तथा कला वाणिज्य और सीसीडीसी शामिल किये गए हैं। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित के संचालन में आयोजित बैठक में एफए डॉ. दिलीप कुमार, कुलानुशासक डॉ. अजयनाथ झा, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव, कॉलेज निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार मेहता, डीआर वन डॉ. कामेश्वर पासवान सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता…
हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 19 Feb 2024 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विद्यत परिषद की पहली बैठक रविवार को हुई। कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की दिशा में पहल करें। इसके लिए सीसीडीसी के माध्यम से प्रस्ताव दें। विवि प्रशासन शीघ्र अनुमति देगा। जुबली हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. चौधरी ने गुणवत्तापूर्ण व कौशलयुक्त शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि इस दिशा में सभी आवश्यक पहल की जा रही है। सभी शिक्षक व कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें ताकि दूसरों का अधिकार मिल सके। पद पर बने रहने से अधिक महत्वपूर्ण है अच्छे से काम करना। बैठक में आधा दर्जन महापुरुषों के नाम पर चेयर स्थापित करने के प्रस्ताव की अनुशंसा की गई। ये चेयर विभिन्न पीजी विभागों के अधीन संचालित किए जाऐंगे। स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अधीन नागार्जुन चेयर तथा रामधारी सिंह दिनकर चेयर का संचालन किया जाएगा। वहीं, राजनीति शास्त्र विभाग के अंतर्गत जननायक कर्पूरी ठाकुर चेयर तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर का संचालन किया जाएगा। अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत ललित नारायण मिश्र चेयर तथा मैथिली विभाग के अंतर्गत महाकवि विद्यापति चेयर का संचालन किया जाएगा। विवि के केंद्रीय पुस्तकालय में वर्तमान में डीलिट चल रहा है. अब यहां एमलिब की पढ़ाई शुरू करने के लिए कुलपति ने अनुमति प्रदान करते हुए यथाशीघ्र प्रस्ताव तलब किया है। उन्होंने बताया कि भागलपुर विवि में एमलिब की पढ़ाई होती है। वहां से सिलेबस आदि लिया जा सकता है। बैठक में सीएम कॉलेज में कंप्यूटर एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन, डिजिटल मार्केटिंग, आटिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डाटा एनालिसिस के चार नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी। डब्ल्यूआईटी के शैक्षणिक विकास के लिए प्रोवीसी डॉ. डॉली सिन्हा, निदेशक व लखनऊ टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डॉ. आरएस गुप्ता की तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी की अनुशंसा के आलोक में बीसीए, एमसीए, एमटेक, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। अभी डब्ल्यूआईटी में कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा बायो इनफॉर्मेटिक में बीटेक की पढ़ाई होती है। कुलपति ने कहा कि अब विद्वत परिषद में अन्यान्य मद में उठने वाले मुद्दों की पूर्व में जानकारी देनी होगी। विद्वत परिषद की बैठक में केवल शैक्षणिक मामले ही स्वीकार किये जाएंगे। संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक-कर्मियों की प्रोन्नति का मामला उठने पर इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जो इससे संबंधित प्रावधानों व परिनियम का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी में कॉलेज निरीक्षक विज्ञान तथा कला वाणिज्य और सीसीडीसी शामिल किये गए हैं। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित के संचालन में आयोजित बैठक में एफए डॉ. दिलीप कुमार, कुलानुशासक डॉ. अजयनाथ झा, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव, कॉलेज निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार मेहता, डीआर वन डॉ. कामेश्वर पासवान सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।