सरसैया घाट पर गंगा मेला में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब: भव्य गंगा आरती में शामिल हुए हजारों लोग, हर दल और समुदाय के लोगों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा – Kanpur News

1
सरसैया घाट पर गंगा मेला में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब:  भव्य गंगा आरती में शामिल हुए हजारों लोग, हर दल और समुदाय के लोगों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा – Kanpur News

सरसैया घाट पर गंगा मेला में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब: भव्य गंगा आरती में शामिल हुए हजारों लोग, हर दल और समुदाय के लोगों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा – Kanpur News

कानपुर में गंगा मेला पर शाम को सरसैया घाट पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। गंगा किनारे भव्य आरती हुई और इसमें हजारों लोग शामिल हुए। इसके बाद यहां पर हर दल और जाति, समुदाय के लोग एक दूसरे के गले मिलकर गंगा मेला की बधाई देते हुए नजर आए। चाहे दिग्गज राजनेता हों या

.

गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली

गंगा मेला पर सरसैया घाट में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली। राजनीति में एक-दूसरे के विरोध भी एक-दूसरे के गुलाल लगाकर गले मिलते नजर आए। भाजपा के पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी और सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी एक दूसरे से गले मिले। इसी तरह पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास और जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर के महंत अरुण चैतन्य पुरी भी सपा से विधायक नसीम सोलंकी से मिलकर बधाई दी।

आरती में शामिल हुए हजारों लोग।

किदवई नगर से भाजपा एमएलए महेश त्रिवेदी भी सपा के पूर्व पदाधिकारी महेंद्र सिंह यादव के साथ गुलाल लगाकर गले मिले। सरसैया घाट से लेकर चेतना चौराहा तक सैकड़ों संस्था, समाजसेवी, राजनेता और हर वर्ग के लोगों के स्टॉल लगे थे। जहां पर लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। भीड़ इस कदर उमड़ी कि पैदल चलने तक की जगह नहीं बची थी।

सरसैया घाट पर गंगा मेले में उमड़ी भारी भीड़।

यहां पर प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, एमएलसी सलिल विश्नोई, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अमिताभ बाजपेई, संजीव पाठक, लाल सिंह तोमर समेत अन्य राजनैतिक लोग पहुंचे। इसमें सभी राजनैतिक दलों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

सरसैया घाट पर लगे गंगा मेला की कुछ तस्वीरें…।

सरसैया घाट पर गंगा आरती।

गंगा आरती में शामिल हुए हजारों लोग।

सांसद रमेश अवस्थी से मुलाकात करते हुए लोग।

कलाकार अंशुल शर्मा और नैनी दीक्षित।

सिद्धनाथ घाट मंदिर के महंत अरुण चैतन्यपुरी जी महाराजा और पनकी मंदिर के महंत।

एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार अपने कैंप में मुलाकात करते हुए।

इस्कॉन टेंपल से भी टीम पहुंची।

गंगा मेला पर सरसैया घाट पर उमड़ी भारी भीड़।

हर दल के नेता एक दूसरे से मिलते हुए।

सपा विधायक नसीम सोलंकी से मिलते ही पनकी और सिद्धनाथ मंदिर के महंत।

अलग-अलग दलों के नेता एक-दूसरे से मुलाकात करते हुए।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News