सरपंच पति को चाकू से गोदा… आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, खुद को बताता है गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन

173
सरपंच पति को चाकू से गोदा… आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, खुद को बताता है गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन

सरपंच पति को चाकू से गोदा… आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, खुद को बताता है गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन

खंडवा: मध्य प्रदेश के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित होकर खंडवा में एक शख्स ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने सरपंच पति रामचंद्र को चाकू से गोद डाला। मामला कुमठी गांव का है, जहां आरोपी करण ने सरपंच पति पर हमला किया। यही नहीं आरोपी ने सोशल मीडिया पर दुर्लभ कश्यप की फोटो और वीडियो को देख कर उसे अपना हीरो मान लिया। उसी की तरह अपना गेट अप बनाया। आरोपी सिर पर लाल बिंदी और हाथ में चाकू लिए हुए नजर आई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ चुकी है। वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद रामचंद्र के परिजन और ग्रामीण भी एसपी से मिलने पहुंचे और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा कि हमलावर करण ने मंगलवार रात में रामचंद्र पर चाकू से अटैक किया। उसने सामने से आकर रामचंद्र पर हमला किया। इस बीच पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। बुधवार दोपहर रामचंद्र के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे थे यहां उन्हें डीएसपी अनिल सिंह मिले रामचंद्र की बेटी भी आई हुई थी। सभी ने आरोपी करण को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

मां-भाई को कमरे में बंद किया, चाकू दिखाकर 15 साल की छात्रा से रेप; भोपाल में सनसनीखेज कांड से हड़कंप
अवैध की शराब की दुकान बंद कराने से नाराज था आरोपी करण
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है रामचंद्र की पत्नी किरण बलरामपुर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच हैं। चुनाव जीतने के बाद रामचंद्र ने करण का अवैध दारू का धंधा बंद करवा दिया था। नवनिर्वाचित सरपंच ने गांव के लोगों से वादा किया था कि गांव में शराब नहीं बिकने देंगे। प्रशासन की मदद से नवनिर्वाचित सरपंच ने शराब की दुकान तो बंद करवा दी लेकिन अवैध शराब की दुकान लगा रहे करण को ये पसंद नहीं आया। उसने सरपंच पति से बदला लेने की ठान ली मंगलवार रात को रामचंद्र के पेट में सामने से चाकू से वार किया।

Bhopal: भोपाल के पॉश इलाके में पति ने अपनी पत्नी का गला रेता, कुछ ही दूरी पर है यहां से सीएम हाउस
आरोपी खुद को गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फैन बताता था
गंभीर अवस्था में सरपंच पति रामचंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित ग्रामीण करण की गुंडागर्दी से लगातार परेशान थे। वह दुर्लभ कश्यप की तरह बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता था ग्रामीणों ने इंदौर इच्छापुर हाईवे को भी बुधवार को 3 घंटे तक जाम किया था। गांव वालों के मुताबिक, करण दुर्लभ कश्यप के वीडियो सोशल मीडिया पर देखता था और उसकी तरह बनना चाहता था। वो हमेशा अपने साथ चाकू भी रखता था और गांव के कई लोगों को भी धमकी दे चुका था।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News