सरदारपुर की रिंगनोद योजना अधूरी: 51 करोड़ की जल योजना में 37 में से सिर्फ 7 गांवों को मिल रहा पानी – Dhar News h3>
धार जिले की सरदारपुर तहसील में रिंगनोद जल समूह योजना का क्रियान्वयन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। 51 करोड़ रुपए की इस योजना के तहत 1 अप्रैल से 37 गांवों में नल से जल पहुंचाना था। लेकिन अभी तक केवल तीन जोन के सात गांवों में ही पानी की आपूर्ति श
.
इन सात गांवों में भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। शेष 30 गांव गर्मी के मौसम में पानी के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। कार्यान्वयन एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि एक महीने के भीतर बाकी गांवों में भी पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में पानी की गुणवत्ता की जांच का कार्य चल रहा है।
2018 में काम शुरू हुआ था दरअसल वर्ष 2018 में रिंगनोद जल समूह योजना का कार्य प्रारंभ हुआ था, लेकिन जिस ठेकेदार ने इस कार्य को किया था, उनका निधन होने के बाद यह कार्य अधर में पड़ गया था। ऐसे में 2022 तक यह कार्य 57 प्रतिशत पूरा हो पाया। इसके बाद जल निगम इंदौर द्वारा 43 प्रतिशत कार्य के लिए दोबारा टेंडर प्रक्रिया कर केशव कार्पोरेशन लिमिटेड से अनुबंध किया गया।
संबंधित एजेंसी को एक वर्ष में कार्य पूर्ण कर एक अप्रैल से सभी गांवों में सप्लाई प्रारंभ करना था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में योजना में शामिल ग्रामीणों को अब भी पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
टंकियों का कार्य 75 प्रतिशत पूरा हुआ एजेंसी का कहना है की इस योजना में 17 जोन बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत 12 पानी की टंकी एवं 3 जीएसआर टंकी का कार्य लगभग पूरा होना बताया गया है। वहीं ग्राम बीड़ पाड़ा में योजना का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है जिसका कार्य लगभग पूरा हो चूका है। इसी तरह टंकियों का कार्य 75 प्रतिशत है।
पानी नहीं पहुंचा ग्राम रतनपुरा के लोगों का कहना है कि तीन हजार की आबादी वाले गांव में दो ट्यूबवेल के भरोसे जलापूर्ति रही है। इधर गर्मी के तापमान के बढ़ते ही कई ट्यूबवेल साथ छोड़ रहे हैं। जबकि मई और जून की बढ़ती गर्मी अब भी बाकी है। अमोदिया के लोगों कहना है कि शासन की रिंगनोद जल समूह योजना के तहत अमोदिया को भी शामिल किया गया है, लेकिन अब भी पानी नहीं मिल पा रहा है।
हालांकि, योजना के तहत लोगों के घरों के तक पानी की लाइन तो आ गई, लेकिन पाईप लाइन में पानी कब आएगा। एजेंसी के कर्मचारी जिग्नेश कोठारी ने बताया कि योजना के तहत शुरुआती दौर में सात जोन में पानी सप्लाय प्रारंभ किया है, शेष गांवों में जल्द ही टेस्टिंग प्रारंभ कर एक माह के भीतर पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।