सरकारी स्कूल के बच्चों ने YOGA में मनवाया लोहा: मुरादाबाद में जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता; कंपोजिट स्कूल डिडौरा के हिस्से आए 4 गोल्ड मेडल – Moradabad News h3>
कंपोजिट स्कूल डिडौरा के छात्र तरुण ने योगासन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया।
मुरादाबाद में अभावों से जूझते हुए सरकारी स्कूल से निकले बच्चों ने जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में महंगे प्राइवेट स्कूलों को मात दी है। कंपोजिट स्कूल डिडौरा से निकले बच्चों ने 4 गोल्ड मेडल हासिल कर साबित किया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नह
.
मेडल पाने वालों में तीन छात्राएं हैं। इसके पहले भी इस स्कूल के बच्चे जिला, मंडल और स्टेट लेवल पर कई मेडल जीत चुके हैं। स्कूल की एक छात्रा रोनी योग के नेशनल लेवल टूर्नामेंट भी हिस्सा ले चुकी है।
दिल्ली रोड पर स्थित मुरादाबाद के क्रप्टन स्कूल में हुई दो दिवसीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में सब जूनियर कैटेगिरी में कंपोजिट स्कूल डिडौरा के तरुण ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। तरुण छठी कक्षा का छात्र है। उसने आर्टिस्टिक कैटेगिरी में प्रतियोगिता में ये गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
पहले देखिए मेडल पाने वाले बच्चों की तस्वीरें
जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में छात्रा छवि ने ट्रेडिशनल योगा इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया।
छात्रा अनुराधा ने भी ट्रेडिशनल योगा में मेडल झटका।
जिला योगासन प्रतियोगिता में छात्रा रोनी ने आर्टिस्टिक कैटेगिरी में गोल्ड मेडल जीता।
डिडौरा कंपोजिट स्कूल के छठी कक्षा के छात्र तरुण ने सब जूनियर कैटेगिरी में आर्टिस्टिक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
ट्रेडीशनल सब जूनियर गर्ल्स कैटेगिरी में छवि ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। जबकि रोनी आर्टिस्टिक सिंगल गर्ल्स कैटेगिरी में गोल्ड मेडल झटकने में कामयाब रहीं। इसके अलावा छात्रा अनुराधा ने भी ट्रेडिशनल योगा इवेंट में मेडल हासिल किया।
रोनी, छवि, अनुराधा और तरुण अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की योगा कोच दीप्ती ग्रेवाल को देते हुए कहते हैं कि स्कूल में रेगुलर योगाभ्यास कराने की वजह से ही वो यह सफलता हासिल कर पाए हैं। रोनी लगातार 3 साल तक डिडौरा की ओर से खेलने के बाद अब हाईस्कूल में जीजीआईसी में एडमिशन ले चुकी हैं। रोनी का कहना है कि अभी भी वो डिडौरा स्कूल की योगा कोच के साथ रेगुलर प्रैक्टिस में है।
कंपोजिट स्कूल डिडौरा की सहायक अध्यापिका दीप्ती ग्रेवाल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सर्टिफाइड नेशनल योग कोच हैं। वो एशियन योग चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिभाग भी कर चुकी हैं। दीप्ती की यहां तैनाती के बाद स्कूल से 50 से छात्र-छात्राएं योगा में जिला, मंडल और स्टेट लेवल पर मेडल हासिल कर चुके हैं।