सरकारी काम की आड में केबल चोर गैंग गिरफ्तार: केबल चोरी के कारण 7 दिन तक नॉर्थ में टेलिफोन व ब्रॉडबैंड रहा था ठप,बदमाशों ने चोरी कर ली थी केबल तार – Jaipur News

6
सरकारी काम की आड में केबल चोर गैंग गिरफ्तार:  केबल चोरी के कारण 7 दिन तक नॉर्थ में टेलिफोन व ब्रॉडबैंड रहा था ठप,बदमाशों ने चोरी कर ली थी केबल तार – Jaipur News

सरकारी काम की आड में केबल चोर गैंग गिरफ्तार: केबल चोरी के कारण 7 दिन तक नॉर्थ में टेलिफोन व ब्रॉडबैंड रहा था ठप,बदमाशों ने चोरी कर ली थी केबल तार – Jaipur News

जयपुर की विधायकपुरी थाना पुलिस ने छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार ये लोग सरकारी काम की आड में रात को जमीन में दबी हुई बीएसएनएल केबल चोरी करने का काम किया करते थे। इन लोगों को कोई टोकता तो ये लोग सरकारी काम का हवाला देकर चोरी की वारदात क

.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने रात्री गश्त के दौरान केबल चोर गैंग को गिरफ्तार किया। यह गैंग रात को केबल चोरी का काम किया करती थी। कोई इन से अगर पूछताछ भी करता है तो ये लोग सरकारी काम का हवाला देते थे। इस लिए इन पर कोई शक नहीं करता था। इन लोगों ने हालही में नॉर्थ जिले की टेलिफोन व ब्रॉडबैंड केबल चोरी कर ली जिस से एक सप्ताह तक इस इलाके की सेवाएं प्रभावित हुई। पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक लॉडिंग टैम्पों, एक स्वीफ्ट कार, लाखों की केबल, केबल काटने के उपकरण सहित 1 लाख 72 हजार रुपए बरामद किये।

4 फरवरी को भोजराज सैनी उप मंडल अधिकारी केबल बीएसएनएल कार्यालय ने विधायकपुरी थाने में एक रिपोर्ट दी जिस में उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को से फेड की पाईप लाईन डालने का कार्य हो रहा था जो 25 जनवरी तक चला। 26 जनवरी से टेलीफोन/ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद हो गई। रात को भी अज्ञात लोगों द्वारा मैन रोड पर फेड की पाईप लाईन का कार्य करने की आड में कुछ लोगों द्वारा बीएसएनएल की सरकारी भूमिगत केबल लाईन को 8-10 गड्ढे खोदकर केबल काटकर चोरी करके ले गये। ये केबल करीबन 200 मीटर काटी गई है। जो की 800 पेयर एवं 12 पेयर की केबल थी। इन केबलों को काटने से उत्तरी क्षेत्र के सभी टेलीफोन/ब्रॉडबैंड सेवाये बंद हो गई है। जिस पर विधायकपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कैसे करते थे वारदात

बदमाश सरकारी विभागों के ठेकेदारों के अधीन रहकर भूमिगत केबल डालने का काम करते है तथा अन्य सरकारी काम के दौरान दिन में रैकी करके रात को एक्पर्ट मजदूरों को दोगुनी मजदूरी का लालच देकर रात रात में खड्डे खोदकर 5-6 फीट नीचें भूमिगत केबल को आधुनिक उपकरणों से काटकर उसको जलाकर बेचते है। कुछ ही घण्टों में रात को 500 मीटर केबल को काटकर रात को ही खडडे भर कर फरार हो जाते है। केबल चोरी करने के बाद बीएसएनल अधिकारीयों को केबल चोरी की सूचना भी देते है।

इस तरह से पकड़े गए केबल चोर

रात को गश्त के दौराने एमआई रोड पर 5-6 व्यक्ति भूमिगत केबल को निकालकर लोडिंग टैम्पों में डाल रहे थे। पास में ही एक स्वीफ्ट कार खडी थी, जो पुलिस की गाडी को देकर यहां से भागने की कोशिश करने लगे जिन पर संदेह होने पर बनवारी लाल मीणा थानाधिकारी विधायकपुरी मय जाप्ता के घेराबन्दी कर बदमाशों को पकड़ा। जिन से पूछताछ पर केबल चोरी करना बताया, जिनके कब्जे से एक लोडिंग टेम्पों, लाखों की केबल एक स्वीफ्ट कार, केबल काटने के आधुनिक उपकरण सहित 1,72.200 बरामद हुए। जिन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।

केबल चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

1. जाबिर हुसैन पुत्र अलाउद्दीन उम्र 35 साल निवासी गांव बेहटी टोला ककडवा वार्ड नंबर 05 पंचायत डेहटी थाना पलासी जिला अररिया बिहार-854333 हाल किरायेदार एस-49, विकास पथ, गीजगढ हाउस के पीछे, 22 गोदाम जयपुर हाल किरायेदार 32/19 स्वर्ण पथ मध्यम मार्ग के पास मानसरोवर पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर,

2. मोहम्मद सालिम पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन उम्र 28 साल निवासी गांव बेहटी टोला ककड़या वार्ड नंबर 05 पंचायत डेहटी थाना पलासी जिला अररिया बिहार-854333 हाल तम्बू आतिश मार्केट के पास अमानीशाह नाला थाना मानसरोवर जयपुर

3. फिरोज आलम पुत्र अमरुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 48 साल निवासी गांव डेहटी टोला ककड़वा थाना पलासी जिला अररिया बिहार-854333 हाल तम्बू आतिश मार्केट के पास अमानीशाह नाला पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर

4. आरफीन पुत्र मोहम्मद गयास जाति मुसलमान उम्र 44 साल निवासी गांव अहमद नगर वार्ड नंबर 10 पंचायत भीखा थाना पलासी जिला अररिया बिहार-854311 हाल तम्बू आतिश मार्केट के पास अमानीशाह नाला पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर

5. मोहम्मद दानिश पुत्र हाशिम जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी गांव मालागरी हसीब टोलावार्ड नंबर 05 पोस्ट पथराबारी पंचायत हरदार पुलिस थाना जोकीहाट जिला अररिया बिहार-854329 हाल तम्बू आतिश मार्केट के पास अमानीशाह नाला थाना मानसरोवर जयपुर

6. मुजीबुर रहमान पुत्र अख्तर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी गांव सांगोरा वार्ड नंबर 09 पंचायत रामनगर टोला पुलिस थाना पलासी जिला अररिया बिहार-854329 हाल तम्बू आतिश मार्केट के पास अमानीशाह नाला पुलिस थाना मानसरोवर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News