सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, इस नियम में हो होगा बड़ा बदलाव | Good News For Govt Employee Changes In Pension GDF Rules | Patrika News

112
सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, इस नियम में हो होगा बड़ा बदलाव | Good News For Govt Employee Changes In Pension GDF Rules | Patrika News

सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, इस नियम में हो होगा बड़ा बदलाव | Good News For Govt Employee Changes In Pension GDF Rules | Patrika News

50 साल पुराने पेंशन स्कीम के नियमों में सुधार की कवायद तेज…होगा सुधार..

भोपाल

Updated: April 24, 2022 11:07:38 am

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश के लाखों नियमित कर्मचारियों और लाखों पेंशनर्स को नई सुविधा दे सकती है। राज्य सरकार जल्द ही पेंशन संबंधी 50 साल पुराने नियमों में बदलाव कर उन्हें बदलने जा रही है जिसके बाद रिटायर होने पर कर्मचारियों को जीपीएफ का पैसा पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और रिटायरमेंट से चार महीने पहले ही उन्हें अपने जीपीएफ का पैसा मिल जाएगा। बता दें कि अभी जो नियम हैं उनमें जीपीएफ का पैसा हासिल करने के लिए कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद करीब 6 महीने का वक्त लग जाता है।

50 साल पुराने नियमों में होगा सुधार
राज्य सरकार प्रदेश के 8 लाख से भी ज्यादा नियमित और 5.50 लाख पेंशनर्स को नई सुविधा देने जा रही है। प्रदेश सरकार के अफसरों और कर्मचारियों के भुगतान संबंधी मामलों को आसान करने कि लिए 50 साल पुराने पेंशन नियमों में बदलाव किया जा रहा है। जिसका शुरुआती खांका तैयार हो चुका है और अब इसे वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। जिसके बाद शासन के पास इसे भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलने के बाद पेंशन संबंधी नए नियम लागू कर दिए जाएंगे। नियमों में सुधार होने के बाद कर्मचारियों को उनके जीवन भर में जमा पूंजी राशि (जीपीएफ) रिटायरमेंट के चार महीने पहले ही मिल जाएगी। जबकि अभी प्रक्रिया जटिल होने से इस भुगतान में रिटायरमेंट के बाद 6 महीने का समय लग जाता है। साथ ही बैंकों से पेंशन कम मिलने, पेंशन का निर्धारण न होने जैसी दिक्कतों का भी निराकरण हो जाएगा। यानी सरकार कर्मचारियों की तरह पेंशनर की पेंशन सीधे खाते में ट्रांसफर करेगी और वे तत्काल उसे निकाल सकेंगे।

यह भी पढ़ें

पापी पिता : रोते हुए बेटी बोली- पापा मेरे पास आकर सोते हैं कपड़ों में हाथ डालते हैं

प्रस्तावित सुधार… पीपीओ अंतरण की प्रक्रिया – केंद्रीयकृत या विकेंद्रीकृत होगी
– डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
– वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट
– डोर स्टेप बैंकिंग

पेंशन संचालनाय के अधिकारियों ने बताया है कि कर्मचारियों के मामले में मौजूदा जो नियम है उनमें संशोधन किया जा रहा है। इस संबंध में लोगों के सुझाव भी आए थे, जल्दी ही इस बारे में शासन स्तर पर विचार कर कर्मचारियों और पेंशनर्स की भुगतान संबंधी प्रक्रिया को आसान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

चोरों को ढूंढने वाला पुलिस का खोजी डॉग हुआ चोरी, स्कॉर्पियो में डालकर ले गए बदमाश

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News