‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का सोमवार को हुआ बेड़ा गर्क, बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ नहीं कमा पाएगी फिल्‍म!

184
‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का सोमवार को हुआ बेड़ा गर्क, बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ नहीं कमा पाएगी फिल्‍म!


‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का सोमवार को हुआ बेड़ा गर्क, बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ नहीं कमा पाएगी फिल्‍म!

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 4: जिसका डर था वही हुआ। बॉक्‍स ऑफिस पर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ (Samrat Prithviraj) रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को धड़ाम हो गई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), मानुषी छ‍िल्‍लर (Manushi Chhillar) और सोनू सूद (Sonu Sood) स्‍टारर इस फिल्‍म की कमाई ओपनिंग डे के मुकाबले चौथे दिन 50 परसेंट तक गिर गई है। यही नहीं, थिएटर्स में दर्शकों की संख्‍या इस कदर घटी है कि 100 में से 9 सीटें ही भरी हुई नजर आईं। असर यह हुआ है कि पहले दिन 10.75 करोड़ कमाने वाली यह फिल्‍म सोमवार को 5 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में जिस तरह से ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का बेडा गर्क हुआ है, अब साफ हो गया है कि यह फिल्‍म लाइफटाइम 100 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाएगी। चार दिनों में इस फिल्‍म ने 44.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

डॉ. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी के डायरेक्‍शन में बनी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ ने रविवार को अपने पहले वीकेंड में जहां 16 करोड़ रुपये कमाए थे। किसी भी अच्‍छी फिल्‍म के लिए फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट बहुत मायने रखता है। इस दिन कमाई में ओपनिंग डे के मुकाबले 25-30 परसेंट की गिरावट सामान्‍य है। लेकिन जिस तरह ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई का बंटाधार हुआ है, 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्‍म टिकट ख‍िड़की पर अब ज्‍यादा दिन टिक नहीं पाएगी। सोशल मीडिया पर पहले ही फिल्‍म में दिखाए गए गलत तथ्‍यों और सीन्‍स में गलतियों का मजाक बन रहा है। ऐसे में आगे वर्ड ऑफ माउथ से भी फिल्‍म की कमाई बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।

कई हिस्‍सों में 60 परसेंट तक गिरी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई
‘बच्‍चन पांडे’ के बाद अक्षय कुमार को यह लगातार दूसरा बड़ा झटका है। राजस्‍थान और दिल्‍ली-एनसीआर में फिल्‍म की पकड़ थोड़ी मजबूत जरूर है, लेकिन यह कमाई के रथ को लंबा नहीं खींच पाएगी। इन दो सर्किट को छोड़ दें तो देश के लगभग तमाम हिस्‍सों में कमाई 55-60 परसेंट तक गिरी है। सोमवार के बाद अब मंगलवार को कमाई में और ज्‍यादा गिरावट दर्ज होने वाली है। ऐसा इसलिए कि औसतन हर सिनेमाघर में सिर्फ 9 परसेंट सीटें ही भरी हुई नजर आ रही हैं। फुटफॉल कम होने के कारण कमाई सीधे तौर पर गिरने वाली हैं।

पुलिस ने Akshay Kumar और Shahrukh Khan के को-स्‍टार को किया अरेस्‍ट, मुंबई में 7 लोगों को चाकू घोंपने का आरोप
लाइफटाइम 75 करोड़ के करीब ही कमा पाएगी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’
‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ के लिए सबसे दुखद बात यह है कि सिनेमाघरों में ‘भूल भुलैया 2’ को छोड़कर इसके सामने कोई भी बड़ी फिल्‍म नहीं है। जबकि ‘भूल भुलैया 2’ भी 18 दिन पुरानी हो चुकी है। ऐसे में दर्शकों का टिकट ख‍िड़की पर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ से किनारा करना साफ जाहिर करता है कि फिल्‍म को सिरे से खारिज कर दिया जा रहा है। जिस तरह से फिल्‍म की कमाई गिरी है, अब अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ लाइफटाइम 75 करोड़ रुपये के आसपास ही कमाई कर पाएगी। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि मेकर्स ने इस फिल्‍म को 3750 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया। आम तौर पर कोई भी बड़ी फिल्‍म 2000-2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होती है। ऐसे में स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या बढ़ाने या मल्‍टीप्‍लेक्‍स में टिकट की कीमतें बढ़ाने का भी फिल्‍म को फायदा नहीं मिल पाया है।

Akshay Kumar on History Books: अक्षय कुमार बोले- हमारी किताबों में हिंदू राजाओं की कहानी नहीं, कांग्रेस नेता बोलीं- लगता है कनाडा की किताबें पढ़ी हैं
‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई का हाल
पहला दिन, शुक्रवार – 10.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 12.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 16.00 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 05.00 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 44.25 करोड़ रुपये



Source link