सम्राट चौधरी पूरे बिहार से टिकट के लिए वसूली कर रहे, मुकेश सहनी का बीजेपी पर बड़ा आरोप

6
सम्राट चौधरी पूरे बिहार से टिकट के लिए वसूली कर रहे, मुकेश सहनी का बीजेपी पर बड़ा आरोप

सम्राट चौधरी पूरे बिहार से टिकट के लिए वसूली कर रहे, मुकेश सहनी का बीजेपी पर बड़ा आरोप

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर लोकसभा चुनाव के बीच गंभीर आरोप लगाया है। सहनी ने कहा कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी अभी से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने में लग गए हैं। लोगों से 10 लाख रुपये लेकर उन्हें टिकट के लिए दिल्ली तक सिफारिश लगाने का दावा कर रहे हैं। सम्राट चौधरी पूरे बिहार से टिकट के लिए वसूली कर रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी रैली पर 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च हो रहा है, बीजेपी के पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं।

मुकेश सहनी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर शुक्रवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी बोल रहे हैं जो भ्रष्टाचार करेगा उसको ठोक के जेल में डालेंगे। वे सही बोल रहे हैं। ऐसा ही करना चाहिए। चंदा दो और धंधा लो भी भ्रष्टाचार ही है। जो चंदा नहीं देंगे उनके यहां ईडी और सीबीआई भेजते हैं। 16 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार करके पार्टी में डोनेशन दिए हैं, उनको ठोकना चाहिए। 

सहनी ने सम्राट से कहा कि उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बीजेपी ने जिस तरह से भ्रष्टाचार किया, पूरे भारत में हर जिले में जमीन खरीदी, ऑफिस बना लिए, यह पार्टी कम कॉर्पोरेट ज्यादा है। भ्रष्टाचार खुद कर रहे हैं, देश में कितनी जगह रैली कर रहे हैं। एक-एक रैली में 20-20 करोड़ का खर्च हो रहा है, इतना पैसा कहां से आ रहा है। चुनाव आयोग की तरफ से 70-80 लाख रुपये खर्च करने का ही नियम है, फिर भी वो एक-एक सीट पर चुनाव लड़वा रहे हैं। हर जगह 20-30 करोड़ खर्च कर रहे हैं। अडानी-अंबानी से टेंपो भरकर पैसा ले रहे हैं, उन्हें ठोककर करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा मदरसा को आतंक का अड्डा बताने पर मुकेश सहनी ने कहा कि इन लोगों के बोलने और करने के लिए कुछ नहीं है। केंद्र में इनकी सरकार है, बिहार में भी गठबंधन की उनकी सरकार है, छपरा ब्लास्ट की जांच करें। जो गुनहगार हैं उनको सजा दें। स्कूल, मदरसा, गुरुकुल जैसी चीजों पर टिप्पणी करना गलत है। ये ऐसी जगहें जहां किसी बच्चे या व्यक्ति के जीवन स्तर को सही किया जाता है। यहां पढ़ लिखकर बच्चे आगे बढ़ते हैं। बीजेपी वाले किसी गरीब के बच्चे को बड़ा आदमी नहीं बनते देखना चाहते हैं। इनका बस चले तो स्कूल, गुरुकुल, मदरसा सब बंद करवा दें। ये शूद्र को शूद्र वाला काम ही करते हुए देखना चाहते हैं।

 बिहार के मदरसा आतंक का अड्डा, छपरा ब्लास्ट पर बोले गिरिराज सिंह

वीआईपी द्वारा कुशवाहा को टिकट दिए जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास का नारा लगा रही है। उनके पास एनडीए में 17 लोकसभा सीटें हैं, मगर उन्होंने 7 पर ही एससी, एसटी और ओबीसी को टिकट दिया। बाकी 10 सीटें सामान्य वर्ग को दे दी, जिसकी महज 10 फीसदी आबादी है। 

धोखेबाज हैं मुकेश सहनी, मंत्री बनकर भी मल्लाहों के लिए कुछ नहीं किया; हरि सहनी भड़के

सहनी ने आगे कहा कि हमने अगर कुशवाहा को टिकट दिया तो क्या गुनाह किया। बीजेपी के पास 17 सीटें थीं, एक भी कुशवाहा को टिकट नहीं दिया। सम्राट चौधरी की बुक में अभी से मेंटेन हो रहा है, 10 लाख रुपये दीजिए, अगला विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए हम सिफारिश करेंगे। बीजेपी में कई ऐसे ग्रुप हैं जहां दिल्ली तक टिकट की सिफारिश करने के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। सम्राट चौधरी भी वसूली का काम कर रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News