समर कैंप में वर्ग छह व सात के कमजोर बच्चों को दी जाएगी विशेष शिक्षा

42
समर कैंप में वर्ग छह व सात के कमजोर बच्चों को दी जाएगी विशेष शिक्षा

समर कैंप में वर्ग छह व सात के कमजोर बच्चों को दी जाएगी विशेष शिक्षा

ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि

ग्रीष्मावकास में समर कैंप के लिए वर्ग छह व सात के कमजोर बच्चों को विशेष शिक्षा दी जाएगी। इसका आयोजन प्रथम संस्था के सहयोग से गांव व टोला स्तर पर किया जाएगा। कैंप में चिह्नित छात्र-छात्राओं को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षित वोलिंटियर के माध्यम से प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटे की विशेष शिक्षा दी जाएगी। प्रत्येक कैंप में दस से पंद्रह छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे।

इन छात्र-छात्राओं का चयन प्रथम संस्था के द्वारा निर्धारित टूल के अनुसार स्कूल के एचएम के द्वारा किया जाएगा। बच्चों के निवास स्थान के विवरण के आलोक में कैंप के लिए गांव व टोले का चयन किया जाएगा। 18 से 20 मई तक कक्षा छह व सात के बच्चों का मूल्यांकन करते हुए समर कैंप के लिए चिह्नित किया जाएगा।

जिला स्तर पर एसएसए के डीपीओ व नोडल अधिकारी मो. जमाल मुस्तफा व प्रथम संस्था के प्रतिनिधि कुमुद कुमार और विकास कुमार के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और केआरपी (साक्षरता ) को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में ओरिएंटेशन दिया गया। साक्षरता अंर्तगत एसआरजी राधा कुमारी ने पटना में आयोजित ओरिएंटेशन में दिए गए निर्देशों से अवगत कराया। नोडल अधिकारी ने बताया कि समर कैंप 1 जून से 30 जून तक संचालित होगा। किंतु उससे पूर्व 22 मई से 25 मई के बीच प्रखंड स्तर पर सभी शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज का ओरिएंटेशन किया जाएगा। जिले में साक्षरता अंर्तगत कुल कार्यरत शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की संख्या 289 है। सभी प्रखंड अंतर्गत प्रखंड शिक्षा अधिकारी व प्रभार वाले प्रखंड में साक्षरता अंर्तगत केआरपी को नोडल बनाया गया है।

दो दिनों के अंदर चयनित बच्चों की सूची कराएं उपलब्ध

सभी बीईओ को निर्देश दिया गया की दो दिनों के अंदर मध्य विद्यालय के विधालय प्रधान से वर्ग छह व सात के बच्चों का बेस लाइन टेस्ट कराते हुए सूची प्रखंड में जमा करना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज अपने पोषक क्षेत्र या पोषक क्षेत्र से निकट के पोषक क्षेत्र का सर्वेक्षण करते हुए 15 बच्चों का केंद्र संचालन प्रारंभ करेंगे। डीपीओ सह नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी इसका अक्षरशः अनुपालन करेंगे। लापरवाही और कार्यशिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। ओरिएंटेशन में बिहार शिक्षा परियोजना,बेगूसराय अंर्तगत सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News