समय रहते संभावनाओं को साधना जरूरी: अमित

16
समय रहते संभावनाओं को साधना जरूरी: अमित

समय रहते संभावनाओं को साधना जरूरी: अमित

दरभंगा। दरभंगा महोत्सव के तीसरे चरण में रविवार को राजेन्द्र भवन में छात्रों के…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 17 Apr 2023 12:10 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। दरभंगा महोत्सव के तीसरे चरण में रविवार को राजेन्द्र भवन में छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह ने छात्रों से कहा कि जीवन में अपार संभावनाएं हैं। समय रहते उन संभावनाओ को साधने की जरूरत है। भारत में न्यायिक सेवा के लिए परीक्षा हो या अन्य परीक्षा, सभी में परिश्रम और निरंतर प्रयासों की आवश्यकता होती है। आज न्यायिक सेवाओं में से प्रत्येक के लिए परीक्षा पैटर्न और पात्रता मानदंड अलग-अलग राज्यों में भिन्न होते हैं। जरूरत है उसमें अभिरुचि रखने वाले इसको सही से समझें और सफल होने की योजना में जुटें। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटे छात्रों को सकरात्मकता के साथ मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। सीए प्रभाष झा ने कहा कि हमारा देश उस दौर में खड़ा है जहां जॉब सीकर से ज्यादा जॉब क्रिएटर की आवश्यकता है। यदि हम अपने ज्ञान से कुछ नया शुरू करते हैं तो उसमें खुद के विकास के साथ देश का भी फायदा होता है। ग्लोबल काउंसलर प्रजेश झा ने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति सतत प्रयत्नशील रहने की सलाह दी। महिला थाना प्रभारी नुसरत जहां ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज लड़कियां फाइटर प्लेन उड़ाने से लेकर देश के राष्ट्रपति पद तक पहुंच रही हैं। शिक्षाविद आरई खां ने कहा कि जब भी हतोत्साहित हों तो घर में अपने पिता को या बाहर किसी मजदूर को देखें। इससे प्रोत्साहन मिलेगा। अध्यक्षता करते हुए डॉ. उत्सव राज ने कहा कि करियर काउंसलिंग जैसे कार्यक्रमों से छात्रों में भटकाव कम होता है। कार्यक्रम में कर्पूरी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के 30 सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत संयोजक अभिषेक कुमार झा ने एवं संचालन संतोष चौधरी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सीएस झा, डॉ. विनय मिश्रा, अजीत मिश्रा, सुधांशु झा, केशव कुमार झा, रणवीर चौधरी, अनीश चौधरी, आदित्य कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News