सपा सांसद बोले- हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद: आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की गुलामी की, पूर्व केंद्रीय मंत्री का जवाब- धिक्कार है – Uttar Pradesh News h3>
राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन राज्यसभा में बोलते हुए।
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा- भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने लाया था।
.
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।
रामजी लाल ने ये बातें शुक्रवार को राज्यसभा में कहीं। इनके बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पलटवार किया। उन्होंने इसे राजपूत और समस्त हिंदू समाज का अपमान करार दिया है। उन्होंने सांसद से माफी मांगने की है।
रामजी लाल सुमन की 3 बड़ी बातें-
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने सपा सांसद ने चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वो चुप नहीं हो रहे थे।
1- सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हमारे देश में जानबूझकर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। अभी होली का त्योहार था। हमने कहीं नहीं पढ़ा कि मुसलमान ने यह कहा हो कि हम सद्भावना बिगाड़ने चाहते हैं या होली के त्योहार में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं। इसके बावजूद भी तमाम ऐसे बयान आए, जिससे समाज में दरार पैदा हुई। एक बिहार और एक उत्तर प्रदेश के विधायक हैं। इन लोगों ने कहा कि होली पर मुसलमान अपने घरों में कैद हो जाएं। यूपी के एक मंत्री ने कहा कि जिन्हें रंगों से दिक्कत है, वो हिंदुस्तान छोड़ दें।
2- देश में कानून का राज है या जंगलराज? अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पहले होली की अनुमति नहीं मिली थी, हालांकि बाद में मिल गई। इस दौरान एक जनप्रतिनिधि ने कहा था कि जो होली का विरोध करेगा, उसे ऊपर पहुंचा दूंगा। लेकिन बीजेपी का कोई बड़ा नेता इसका विरोध नहीं करता है। इसका मतलब यह है कि इस प्रकार के बयान को सरकारी संरक्षण प्राप्त है, या इनको ये भाषा अच्छी लगती है। ऐसी भाषा किसी भी देश की सेहत के लिए ठीक नहीं है। देश में कानून का राज है या जंगलराज?
3- क्या यह देश किसी के बाप का क्या यह देश किसी के बाप का है? हिंदुस्तान में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं। हिंदुस्तान की धरती पर जितना अधिकार हिंदू का है, उतना ही मुसलमान का भी है। राष्ट्रीय आंदोलन में सभी जातियों ने तिरंगे के नीचे एक कौम बनाई। आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के बेटे का अंग्रेजों ने सिर कलम कर दिया गया था। कटे सिर को बादशाह जफर के पास भेज दिया गया। अंग्रेजों ने कहा- दमदमे में दम नहीं है, खैर मांगो जान की…ऐ जफर, ठंडी हुई अब तेग हिंदुस्तान की। इस पर बूढ़े बादशाह जफर ने कहा था- गाजियों में बू रहेगी, जब तक ईमान की… तख्त ऐ लंदन तक चलेगी, तेग हिंदुस्तान की।
संजीव बालियान बोले- धिक्कार है
संजय बालियान ने सपा सांसद के बयान पर पलटवार किया।
सपा सांसद के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने X पर लिखा- धिक्कार है। रामजी लाल सुमन ने तुष्टिकरण की सभी हदें पार कर दीं। उन्होंने संसद में महान वीर राणा सांगा” को गद्दार कहा। यह राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है। सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
——————
ये खबर भी पढ़ें-
योगी बोले- भ्रष्टाचार करने वाली की सात पीढ़ियां भुगतेंगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहराइच में कहा, सरकार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं। ऐसी कार्रवाई होगी कि भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति अपने परिवार में सरकारी नौकरी करने वाला आखिरी होगा। योगी औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर खूब बरसे। उन्होंने कहा- आक्रांताओं का महिमा मंडन बर्दाश्त नहीं करेंगे। पढ़ें पूरी खबर