सपाईयों ने मनाई डॉ. अंबेडकर की जयंती:प्रयागराज में सपा के साथ महिला सभा, छात्र सभा ने दी श्रद्धांजलि

5
सपाईयों ने मनाई डॉ. अंबेडकर की जयंती:प्रयागराज में सपा के साथ महिला सभा, छात्र सभा ने दी श्रद्धांजलि

सपाईयों ने मनाई डॉ. अंबेडकर की जयंती:प्रयागराज में सपा के साथ महिला सभा, छात्र सभा ने दी श्रद्धांजलि


डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सपा भी पीछे नहीं रही। सपा, सपा महिला सभा व सपा छात्र सभा ने श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया। सपा कार्यालय पर डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने शिक्षित हो, संगठित हो, संघर्ष करो के नारे में जीवन का मूलमंत्र दिया है। सपा के लोग गांव गांव, शहरों के गली मोहल्ले में जन जागरूकता चौपाल लगाकर आमजन को संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये जागरूक कर रहे हैं। सपा जिलाध्यक्ष गंगा पार अनिल यादव ने कहा कि पीडीए जागरूकता अभियान एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। जिलेभर में अब तक दो हजार से अधिक चौपाल आयोजित किए जा चुके हैं। महानगर अध्यक्ष शायद इफ्तेखार हुसैन ने कहा की पीडीए जागरूकता अभियान में समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है जो अभूतपूर्व है। यमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि पीडीए की मजबूती से ही बाबा साहब के संविधान की रक्षा हो सकेगी। प्रमुख रूप से पूर्व एमएलसी बासुदेव यादव, नरेन्द्र सिंह, कमला यादव, मुजतबा सिद्दीकी, कृष्ण मूर्ति सिंह, पंधारी यादव, अमरनाथ मौर्य, संदीप यादव, मंजू यादव, पद्मा,राम मिलन, महबूब उस्मानी, राजू पासी, रविन्द्र यादव एडवोकेट, दान बहादुर मधुर समेत अन्य रहे। महिला सभा ने लिया संविधान बचाने का संकल्प सपा महिला सभा (गंगापार) की जिलाध्यक्ष प्रतिमा रावत की मौजूदगी में स्वाभिमान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां महिलाओं ने संविधान बचाने का संकल्प लिया और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष प्रतिमा रावत ने पीडीए की एकता पर जोर दिया। इस मौके पर सरिता मौर्या, ज्योति श्रीवास्तव, संध्या कोरी, प्रीति, सावित्री, शिखा, पूनम, कविता माला, सुनील कुशवाहा, राजेंद्र गुप्ता, सौरभ, सुनील सोनकर, काजू, उमेश यादव समेत अन्य मौजूद रहे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में केक काटकर मनाई जयंती इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय में समाजवादी छात्र सभा से जुड़े छात्रों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण करने के बाद केक काटकर जयंती मनाई। समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट ने कहा आइए ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता श्रीकांत “सुल्तान” ने कहा डॉ. अंबेडकर आज भी देश के हर नौजवानों के दिलों में आज भी जिंदा है हमेशा जिंदा रहेंगे। इस मौके पर छात्र नेता सौरभ निर्मल, अभिषेक यादव, गौरव गोड, विकास यादव, आशुतोष मौर्या, सत्येंद्र गंगवार, प्रियांशु गौतम, इष्टदेव इंडियन, प्रियांशु रंजन, हरिओम यादव, इंद्रेश, सर्वेश, प्रियांशु, विकास नायक एडवोकेट, चंदन कुमार, सुधांशु, रानू कुमार, यश कुशवाहा, विनय गौतम, आशीष कुमार आदि रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News