सपरिवार महाकाल मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान: छोटे बेटे कुणाल की विवाह पत्रिका भगवान को अर्पित की; आठ माह पहले हुई थी सगाई – Ujjain News

2
सपरिवार महाकाल मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान:  छोटे बेटे कुणाल की विवाह पत्रिका भगवान को अर्पित की; आठ माह पहले हुई थी सगाई – Ujjain News

सपरिवार महाकाल मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान: छोटे बेटे कुणाल की विवाह पत्रिका भगवान को अर्पित की; आठ माह पहले हुई थी सगाई – Ujjain News

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे के साथ उज्जैन पहुंचे। छोटे बेटे कुणाल के विवाह का आमंत्रण देने महाकाल मंदिर पहुंचे शिवराज सिंह ने गर्भगृह में पूजन अभिषेक कर नंदी हॉल में ध्यान लगाया।

.

केंद्रीय मंत्री सिंह करीब 2:30 अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। पूजन के दौरान उन्होंने महाकाल भगवान से आशीर्वाद लेकर बेटे कुणाल की शादी की पत्रिका उन्हें अर्पित किया। पूजन के पश्चात मंदिर समिति की ओर से चौहान और उनके परिवार का सम्मान किया गया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ उज्जैन के स्थानीय नेता मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छोटे बेटे कुणाल की शादी की पत्रिका भगवान महाकाल को अर्पित की।

आठ माह पहले हुई थी छोटे बेटे की सगाई

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की करीब 8 माह पहले सगाई हुई थी। भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता हुआ है। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं।

सादे समारोह में हुई थी सगाई की रस्में

कुणाल और रिद्धि की सगाई समारोह की जो तस्वीरें भी सामने आई थी उसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और जैन परिवार के सदस्य नजर आ थे। बेहद सादे तरीके से सगाई की रस्में पूरी की गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित सरकारी आवास बी-8 के पीछे निशात कॉलोनी में उनकी होने वाली बहू का घर है।

एक सादे समारोह में सगाई का कार्यक्रम हुआ था।

चार महीने पहले हुई थी बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई

शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई के चार महीने बाद बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की अमानत बंसल से दिल्ली के एक होटल में सगाई हुई थी। इस कार्यक्रम में दोनों परिवारों को मिलाकर 50 लोग ही शामिल हुए थे।

कार्तिकेय-अमानत की सगाई कार्यक्रम में दोनों परिवारों के 50 लोग ही शामिल हुए थे।

कार्तिकेय का रिश्ता देश की जानी-मानी लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी से हुआ है। अनुपम बंसल की बेटी अमानत से बेटे का रिश्ता पक्का होने की जानकारी शिवराज ने सगाई के 1 महीने पहले ही दी थी। 17 अक्टूबर को सगाई की तारीख भी बताई थी।

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है, जबकि छोटे बेटे का नाम कुणाल है। कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह राजनीति में काफी सक्रिय हैं।

यह खबरें भी पढें…

शिवराज सिंह के छोटे बेटे की सगाई:भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी पूर्व CM के घर की बहू

शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की अमानत से इंगेजमेंट:दिल्ली में सगाई की रस्म में दोनों परिवारों के 50 लोग शामिल रहे; पीएम को शादी का न्योता

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News