सनी देओल की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अमीषा पटेल को किया था रिप्लेस – News4Social

63
सनी देओल की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अमीषा पटेल को किया था रिप्लेस - India TV Hindi


सनी देओल की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अमीषा पटेल को किया था रिप्लेस – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
प्रियंका चोपड़ा, अमीषा पटेल।

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा वो स्टार बन चुकी हैं जिन्होंने देश के साथ-साथ विदेश में भी नाम कमाया है। अब प्रियंका ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। प्रियंका ने तमिल कोर्ट रूम ड्रामा ‘थमिजन’ से अपना डेब्यू किया था और बॉलीवुड में ‘द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, प्रियंका एक अन्य फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली थीं, जो बाद में 2007 में रिलीज हुई। फिल्म में 5 साल देरी हुई, जिसमें वह सनी देओल के साथ नजर आई थीं। पहले, यह फिल्म अमीषा पटेल को ऑफर की गई थी, लेकिन बाद में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में उनकी जगह ले ली। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो सनी देओल की ‘बिग ब्रदर’ है।

बिग ब्रदर 5 साल तक देरी होती रही

सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘बिग ब्रदर’ बंगाली फिल्म ‘गुरु’ पर आधारित है, जो तमिल फिल्म ‘बाशा’ (1995) की रीमेक थी और बॉलीवुड फिल्म ‘हम’ (1991) से प्रेरित थी। यह फिल्म मूल रूप से 2002 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ वजहों से इसमें लगातार देरी होती गई और आखिरकार पांच साल बाद इसने सिनेमाघरों में दस्तक दी। रिलीज से पहले इस फिल्म का टाइटल तीन बार बदला गया था।

‘बिग ब्रदर’ में अमीषा पटेल की जगह प्रियंका चोपड़ा ने ली

जब यह फिल्म पहली बार 2001 में लॉन्च हुई थी, तब इसके मूल कलाकारों में सनी देओल, अमीषा पटेल और सुधांशु पांडे शामिल थे और इसे विजयता फिल्म्स द्वारा ‘दीवा’ टाइटल के साथ बनाया जाना था। हालांकि, कुछ वजहों से इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था। बाद में इस पर फिर काम शुरू हुआ और इस बार फिल्म का टाइटल बदलकर ‘गांधी’ कर दिया गया, जिसमें अमीषा पटेल की जगह प्रियंका चोपड़ा और सुधांशु पांडे की जगह इमरान खान को लिया गया। इस बार, फिल्म का निर्माण गुड्डू धनोआ ने किया था, जबकि विजयता फिल्म्स केवल इसे प्रस्तुत कर रही थी। लेकिन, कुछ वजहों से फिर फिल्म का टाइटल बदल दिया गया और इस बार ‘देवधर गांधी’ कर दिया गया, लेकिन इस डर से कि यह दर्शकों को पसंद न आए, निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म का टाइटल ‘बिग ब्रदर’ रखने का फैसला किया।

बिग ब्रदर कलेक्शन

मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया। 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म प्रोडक्शन कॉस्ट तक वसूल नहीं कर पाई। सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा जोनास की इस फिल्म ने सिर्फ 7 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा, फरीदा जलाल और सुहासिनी मुले जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

Latest Bollywood News