सदन में जब आया गोधरा का जिक्र… बीजेपी सांसद बृजलाल ने आरजेडी पर साधा निशाना h3>
नई दिल्ली: आज जिस प्रकार से अपराधियों, आतंकवादियों की ओर से क्राइम करने का तरीका बदला है ऐसे में जरूरी है कि कानून में भी बदलाव किया जाए। दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022 (Criminal Procedure Identification Bill) पर राज्यसभा में बोलते हुए भाजपा के बृजलाल (BJP MP Brijlal) ने कहा कि अपराध करने का तरीका बदला है। आरडीएक्स,चाइनीज ग्रेनेड अपराधियों के पास से मिलते हैं। साइबर क्राइम (Cyber Crime) जिसे सन 2000 पहले कोई नहीं जानता था लेकिन यह अपराध की नई तकनीक है। पुराने कानून की उपयोगिता नहीं रह गई थी। इसके साथ ही बृजलाल ने आतंकवादियों के खिलाफ लचर रवैये को लेकर पिछली सरकारों पर हमला बोला। साथ ही गोधरा कांड का भी जिक्र आया जिसको लेकर सदन में हंगामा भी हुआ।
बीजेपी सांसद बृजलाल ने कहा कि कुछ ऐसी पार्टियां और उनके नेता भी जो यह कह रहे हैं कि इसके आने से इसका दुरुपयोग होगा। बृजलाल ने कहा कि आरजेडी ऐसी पार्टी जिसने गोधरा कांड का रूप ही बदल दिया। बृजलाल ने कहा कि आरजेडी ने गोधरा कांड को दूसरा रूप दे दिया। 27 फरवरी 2002 साबरमती एक्सप्रेस के एस 6 में पेट्रोल डालकर रामभक्तों को जला दिया गया। बृजलाल ने कहा कि 2004 में इसी पार्टी के रेल मंत्री हुए और इसकी जांच के लिए रेलवे की ओर से कमिटी बनी और कहा गया कि चिलम पी रहे थे जिसकी वजह से आग लगी।
इस पूरे साजिश को रिपोर्ट में हादसा बता दिया गया। बाद में इसी मामले में कोर्ट की ओर से फांसी की सजा सुनाई गई। बृजलाल के ऐसा कहे जाने के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इससे पहले उन्होंने कहा कि टाडा, पोटा और कई कानून लाए गए जिसे बाद में सत्तापक्ष की ओर से वापस कर लिया गया।
23 नवंबर 2007 कचहरी ब्लास्ट, रामपुर 31 जनवरी 2008 सीआरएफपीएफ पर हमला, बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र भी बीजेपी सांसद की ओर से किया गया। बृजलाल ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और आतंकियों से जुड़े केस वापस लेने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आतंकवाद इस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में इसको जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी है।
इस पूरे साजिश को रिपोर्ट में हादसा बता दिया गया। बाद में इसी मामले में कोर्ट की ओर से फांसी की सजा सुनाई गई। बृजलाल के ऐसा कहे जाने के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इससे पहले उन्होंने कहा कि टाडा, पोटा और कई कानून लाए गए जिसे बाद में सत्तापक्ष की ओर से वापस कर लिया गया।
23 नवंबर 2007 कचहरी ब्लास्ट, रामपुर 31 जनवरी 2008 सीआरएफपीएफ पर हमला, बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र भी बीजेपी सांसद की ओर से किया गया। बृजलाल ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और आतंकियों से जुड़े केस वापस लेने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आतंकवाद इस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में इसको जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी है।