‘सत्या’ के बाद मनोज बाजपेयी को मिल रहे थे सिर्फ विलेन के रोल, ठुकराया तो 8 महीने थे ठनठन गोपाल
भीकू महात्रे। फिल्म ‘सत्या’ का मशहूर किरदार। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने निभाया था। इस मूवी ने न सिर्फ एक्टर को स्टार बनाया बल्कि एक मुंबई गैंगस्टर की भूमिका बखूबी पर्दे पर निभाने के लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था। हालांकि इस फिल्म की पॉपुलैरिटी एक्टर के लिए थोड़ी भारी पड़ी। क्योंकि इसके बाद दूसरे फिल्ममेकर्स उन्हें विलेन के ही रोल ऑफर करने लगे। लेकिन मनोज ने भी ठान लिया था कि वह ऐसे रोल्स नहीं करेंगे। उन्होंने सभी रोल्स को रिजेक्ट कर दिया। और उसी के लिए हामी भरी जो वो करना चाहते थे।
मनोज बाजपेयी का ‘सत्या’ के बाद का स्ट्रगल
मनोज बाजपेयी ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह इस बात पर अड़े थे कि वह किसी भी विलेन का रोल नहीं निभाएंगे और इस वजह से वह लंबे समय तक बिना काम के भी रहे। उन्होंने कहा, ‘सत्या के बाद, इंडस्ट्री ने मुझे एक नए विलेन के रूप में देखा। मैं कहता रहा कि मैं विलेन का रोल नहीं करूंगा। और नतीजन सत्या के बाद मैं आठ महीने तक बिना काम के घूमता रहा। मेरे पास बहुत सारे ऑफर थे और वो सभी एक्टर के अपोजिट विलेन के रोल्स थे। लेकिन मैंने कुछ और ही सोचा था। इतने पैसे और काम के लिए ना कहना मुश्किल था। मेरे पास सत्या से पहले दोनों नहीं थे, और मैं सत्या के बाद दोनों को ना कह रहा था। मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा करके सही कर रहा था या नहीं।’
मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म
बता दें कि ‘सत्या’ के बाद मनोज बाजपेयी ने राम के साथ दोबारा काम किया। ‘कौन’ और, ‘रोड’,जैसी फिल्मों में भी नजर आए। इसके अलावा उन्हें ‘शूल’, ‘दिल पर मत ले यार’ और ‘एकेस’ जैसी मूवीज में भई मौका मिला। एक्टर ने ‘स्पेलश 26’, ‘अलीगढ़’, ‘डायल 100’ जैसे धमाकेदार प्रोजेक्टस से भी जुड़े। अब वह 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली ‘गुलमोहर’ में दिखाई देंगे।