सतना में राहुलः मप्र में अर्थव्यवस्था का इंजन बंद, जीएसटी व्यापारियों काे मारने भाजपा का हथियार | GST is a weapon to kill traders: Rahul | Patrika News

11
सतना में राहुलः मप्र में अर्थव्यवस्था का इंजन बंद, जीएसटी व्यापारियों काे मारने भाजपा का हथियार | GST is a weapon to kill traders: Rahul | Patrika News


सतना में राहुलः मप्र में अर्थव्यवस्था का इंजन बंद, जीएसटी व्यापारियों काे मारने भाजपा का हथियार | GST is a weapon to kill traders: Rahul | Patrika News

सतनाPublished: Nov 11, 2023 11:40:11 am

सतना की सभा में राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार काबिल युवाओं को भी रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार आई तो किसानों को 3200 रुपए समर्थन मूल्य देंगे। ओबीसी का सर्वे कराएंगे।

rahul.jpg

सतना। विंध्य की 15 और पन्ना की 3 सीटों को साधने पहुंचे राहुल गांधी ने अपने 37 मिनट के भाषण में बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी के जरिए भाजपा सरकार को घेरा। अडानी-अंबानी पर भी जुबानी हमला बोला। राहुल ने सबसे ज्यादा 42 बार ओबीसी पर बात की। राहुल गांधी ने कहा कि यहां के पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सिविल इंजीनियरिंग कर चुका युवा रेलवे स्टेशन में कुली का काम करने को मजबूर है। सरकार जीएसटी के जरिए किसानों, छोटे व्यापारियों और दुकानदारों से पैसा लेकर उद्योगपतियों को दे रही है। साजिश के तहत छोटे उद्योग खत्म कर दिए गए। उन्होंने सरकार बनने पर पुरानी पेंशन, सस्ता गैस सिलेंडर, अधिक समर्थन मूल्य और कर्ज माफी का वादा किया। उन्होंने कहा कि मप्र में अर्थव्यवस्था का इंजन बंद हो चुका है।



Source link