सतना में प्रेमी ने की गलफ्रेंड की मां की हत्या: दूसरी जगह शादी करवाने से था नाराज; सुनसान जगह बुलाकर दबाया गला, आरोपी गिरफ्तार – Satna News h3>
आरोपी ने शव को नहर में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की,पुलिस ने युवराज सतनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सतना की कोलगंवा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात महिला की हत्या मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि आरोपी ने महिला की हत्या महज इसलिए कर दी क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी कहीं और कर दी थी,जबकि आरोपी उससे प्रेम करता
.
सिरफिरे प्रेमी ने इस बात का बदला प्रेमिका की मां से लेने की योजना बनाई और सुनसान इलाके में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। घटना कि जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी युवराज सतनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी युवराज ने महिला को बेलहटा नहर किनारे ले जाकर घोंटा था गला।
यह था मामला घटना शहर के कोलगंवा थाना क्षेत्र की है। 12 अप्रैल को बेलहटा नहर किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। शव की पहचान सीता गोंड के रूप में हुई मृतका की पहचान 45 वर्षीय सीता गोंड पत्नी सुखदेव गोंड, निवासी बस स्टैंड, सतना के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ किया कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि जांच के दौरान एक अहम सुराग सीसीटीवी कैमरे से मिला, जिसमें मृतका एक संदिग्ध शख्स के साथ सेमरिया चौक पर नजर आई। मुखबिरों की मदद से उसकी पहचान युवराज उर्फ राज सतनामी (46), निवासी टिकुरिया टोला के रूप में हुई।
प्रेम में मिला धोखा, बदले में की हत्या पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह मृतका की बेटी पूजा उर्फ बेबी से प्यार करता था। दोनों के प्रेम संबंध थे, लेकिन पूजा ने किसी और से शादी कर ली। यह बात युवराज बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने सीता से बदला लेने की ठानी।
आरोपी ने सीता को झांसा दिया कि वह उसका निवास प्रमाण पत्र बनवाएगा। उसे बेलहटा नहर किनारे ले गया और वहीं गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को नहर में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी युवराज सतनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है