सतना: बिना जानकारी के पहुंचीं डीपीएम को कलेक्टर ने बैठक से बाहर निकाला | satna: Collector threw DPM out of the meeting | Patrika News h3>
सतनाPublished: Sep 22, 2023 10:25:17 am
जननी सुरक्षा समीक्षा में पाया कि प्रसव 2972 का, योजना का भुगतान 4000 से ज्यादा को
गर्भवती महिलाओं के न्यून पंजीयन पर सतना अर्बन सहित 3 बीएमओ का वेतन रोका
सतना। कलक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा की। जननी सुरक्षा योजना की गलत जानकारी लेकर पहुंचीं डीपीएम को कलक्टर ने बैठक से बाहर कर दिया। आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का 60 प्रतिशत से कम एएनसी पंजीयन पर अमरपाटन, मझगवां, रामपुर बाघेलान के बीएमओ का वेतन रोका। सतना अर्बन में भी उपलब्धि कम होने पर प्रभारी अधिकारी डॉ. चरण सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के सीवियर एनीमिया प्रबंधन ठीक तरह से नहीं करने पर उचेहरा को छोड़कर सभी बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिन्हें नोटिस दिया गया उनकी प्रगति 50 फीसदी से कम रही।
सतनाPublished: Sep 22, 2023 10:25:17 am
जननी सुरक्षा समीक्षा में पाया कि प्रसव 2972 का, योजना का भुगतान 4000 से ज्यादा को
गर्भवती महिलाओं के न्यून पंजीयन पर सतना अर्बन सहित 3 बीएमओ का वेतन रोका
सतना। कलक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा की। जननी सुरक्षा योजना की गलत जानकारी लेकर पहुंचीं डीपीएम को कलक्टर ने बैठक से बाहर कर दिया। आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का 60 प्रतिशत से कम एएनसी पंजीयन पर अमरपाटन, मझगवां, रामपुर बाघेलान के बीएमओ का वेतन रोका। सतना अर्बन में भी उपलब्धि कम होने पर प्रभारी अधिकारी डॉ. चरण सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के सीवियर एनीमिया प्रबंधन ठीक तरह से नहीं करने पर उचेहरा को छोड़कर सभी बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिन्हें नोटिस दिया गया उनकी प्रगति 50 फीसदी से कम रही।