सतना : बाणसागर परियोजना की जमीन हो गई निजी | Satna: The land of Bansagar project has become private | Patrika News

18
सतना : बाणसागर परियोजना की जमीन हो गई निजी | Satna: The land of Bansagar project has become private | Patrika News


सतना : बाणसागर परियोजना की जमीन हो गई निजी | Satna: The land of Bansagar project has become private | Patrika News

सतनाPublished: Jul 28, 2023 10:18:16 am

विभागीय पत्राचार के बाद भी नहीं हो रहा खसरे में सुधार

तहसीलदार और एसडीएम को कई बार लिखे जा चुके पत्र

bansagar.jpg

सतना। रामनगर तहसील के कैथहा गांव में जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां बाणसागर परियोजना के लिए अधिग्रहीत जमीनें जो शासकीय दर्ज थी, साजिश पूर्वक निजी दर्ज कर दी गई हैं। अब इन जमीनों पर जब परियोजना के कार्य होने हैं तो कथित भू-स्वामी न केवल कार्य में बाधा डाल रहे हैं बल्कि कई लोग जमीनें निजी होने के बाद निर्माण कार्य करना शुरू कर दिये हैं। हद तो यह है कि इस मामले में सुधार के लिए तमाम पत्राचार के बाद भी अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।



Source link