सतनाः 5 साल में जिले में बढ़े 1.57 लाख मतदाता, 16.89 लाख हुई वोटर संख्या | Satna: 1.57 lakh voters increased in the district in 5 years | Patrika News

13
सतनाः 5 साल में जिले में बढ़े 1.57 लाख मतदाता, 16.89 लाख हुई वोटर संख्या | Satna: 1.57 lakh voters increased in the district in 5 years | Patrika News


सतनाः 5 साल में जिले में बढ़े 1.57 लाख मतदाता, 16.89 लाख हुई वोटर संख्या | Satna: 1.57 lakh voters increased in the district in 5 years | Patrika News

सतनाPublished: Oct 05, 2023 10:59:49 am

महिला मतदाताओं के लिंगानुपात में हुई 14 फीसदी की रिकार्ड वृद्धि

सबसे ज्यादा मतदाता रामपुर बाघेलान व सबसे कम चित्रकूट विधानसभा में

elect.jpg

सतना। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। इस बार सतना जिले की 7 विधानसभाओं के चुनाव में कुल 16,89,066 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यह संख्या गत 2018 में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में दर्ज 15,31,621 मतदाताओं से 1,57,445 ज्यादा है। अर्थात 5 सालों में जिले में मतदाताओं की संख्या में 1.57 लाख का इजाफा हुआ है। अंतिम प्रकाशन के बाद सबसे ज्यादा 2,63,009 मतदाता रामपुर बाघेलान विधानसभा में दर्ज किए गए हैं। सबसे कम 2,19,381 मतदाता चित्रकूट विधानसभा में है।



Source link