सतनाः सरकारी अतिथियों पर सालाना 1 करोड़ का खर्च | Satna: Annual expenditure of Rs 1 crore on government guests | News 4 Social h3>
सतनाPublished: Nov 28, 2023 09:42:03 am
प्रोटोकॉल प्राप्त नेता-अधिकारियों पर पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा
सतना। प्रोटोकॉल प्राप्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों के सत्कार में शासन पानी की तरह पैसे बहाता है। सतना में यह आतिथ्य सत्कार सालाना एक करोड़ रुपए के लगभग होता है। अगर वीवीआइपी प्रोटोकॉल वाले जनप्रतिनिधि का दौरा हो जाता है तो यह व्यय और बढ़ जाता है। हालांकि इसमें इन प्रोटोकॉलधारी वीआइपी के सर्किट हाउस में रुकने के दौरान उनके खाने-पीने में होने वाला व्यय शामिल नहीं है। यह खर्चा जिला मुख्यालय और इससे लगे हल्कों के पटवारी उठाते हैं। सतना में पिछले तीन माह में ही 58.56 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा खर्च वाहन व्यय में लगता है। अधिकारी बताते हैं कि ऐसा व्यय हर साल नहीं होता है। यह चुनावी साल था, लिहाजा वीवीआइपी दौरे ज्यादा होने से इस बार खर्च बढ़ा है।
सतनाPublished: Nov 28, 2023 09:42:03 am
प्रोटोकॉल प्राप्त नेता-अधिकारियों पर पानी की तरह बहाया जा रहा पैसा
सतना। प्रोटोकॉल प्राप्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और न्यायिक सेवा से जुड़े लोगों के सत्कार में शासन पानी की तरह पैसे बहाता है। सतना में यह आतिथ्य सत्कार सालाना एक करोड़ रुपए के लगभग होता है। अगर वीवीआइपी प्रोटोकॉल वाले जनप्रतिनिधि का दौरा हो जाता है तो यह व्यय और बढ़ जाता है। हालांकि इसमें इन प्रोटोकॉलधारी वीआइपी के सर्किट हाउस में रुकने के दौरान उनके खाने-पीने में होने वाला व्यय शामिल नहीं है। यह खर्चा जिला मुख्यालय और इससे लगे हल्कों के पटवारी उठाते हैं। सतना में पिछले तीन माह में ही 58.56 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा खर्च वाहन व्यय में लगता है। अधिकारी बताते हैं कि ऐसा व्यय हर साल नहीं होता है। यह चुनावी साल था, लिहाजा वीवीआइपी दौरे ज्यादा होने से इस बार खर्च बढ़ा है।