सतनाः रईसी में नागेन्द्र नंबर 1 तो डोली के हाथ सबसे ज्यादा नगदी | Nagendra is number 1 among rich people and Doli has the most cash | Patrika News h3>
सतनाPublished: Oct 24, 2023 12:26:23 pm
नामांकन के अभिजीत मुहूर्त पर 10 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा
नामांकन दाखिले के दूसरे दिन कुल 13 नामांकन भरे गए
सतना। नामांकन दाखिले के दूसरे दिन सोमवार नवमी तिथि को ‘अभिजीत’ नामक शुभ मुहूर्त को देखते हुए अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया। ज्यादातर अभ्यर्थी शुभ मुहूर्त के चक्कर में पर्चा दाखिल किया था लिहाजा कइयों ने नामांकन प्रपत्र में शपथ पत्र शामिल नहीं किया। इनके द्वारा नामांकन दाखिले के आखिरी तारीख तक इसे शामिल करने का अवसर है। सोमवार को मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री सहित बागी प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशियों के बीच सौहार्द्र और शिष्टाचार भी देखने को मिला। किसी ने अपने से वरिष्ठ प्रत्याशी के पांव छुए तो कुछ ने हाथ मिला एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं।
सतनाPublished: Oct 24, 2023 12:26:23 pm
नामांकन के अभिजीत मुहूर्त पर 10 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा
नामांकन दाखिले के दूसरे दिन कुल 13 नामांकन भरे गए
सतना। नामांकन दाखिले के दूसरे दिन सोमवार नवमी तिथि को ‘अभिजीत’ नामक शुभ मुहूर्त को देखते हुए अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया। ज्यादातर अभ्यर्थी शुभ मुहूर्त के चक्कर में पर्चा दाखिल किया था लिहाजा कइयों ने नामांकन प्रपत्र में शपथ पत्र शामिल नहीं किया। इनके द्वारा नामांकन दाखिले के आखिरी तारीख तक इसे शामिल करने का अवसर है। सोमवार को मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री सहित बागी प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशियों के बीच सौहार्द्र और शिष्टाचार भी देखने को मिला। किसी ने अपने से वरिष्ठ प्रत्याशी के पांव छुए तो कुछ ने हाथ मिला एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं।